Seeing these animals in the dream brings wealth

सपने में इन जानवरों को देखना होता है शुभ, खुल जाती है किस्मत, बनता है धन वृद्धि का संयोग

Seeing these animals in the dream brings wealth अगर आपको सपने में इनमें से कोई जानवर दिखता है तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत होता है।

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2023 / 08:17 PM IST
,
Published Date: May 11, 2023 8:17 pm IST

Seeing these animals in the dream brings wealth : ज्योतिष के अनुसार, सपनों का भी एक शास्त्र होता है, जिसे स्वप्न शास्त्र कहते हैं। सपने में दिखाई देने वाली कुछ चीजें आपको आपके भविष्य में होने वाली शुभ या अशुभ घटनाओं से अवगत कराती हैं। इसी प्रकार अगर आपको सपने में इनमें से कोई जानवर दिखता है तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत होता है।

Read more: अब ऐसी सड़कें बनाने की तैयारी में सरकार, इसके इस्तेमाल से पेट्रोल-डीजल का खर्च हो जाएगा जीरो… 

सांप के दिखने से बनेगें कई काम

कोई व्यक्ति सपना देखता है कि वह सांप पकड़ रहा है तो इसका अर्थ है कि उसे जीवन में सफलता प्राप्त होगी। यदि सपने में सांप को बिल के साथ देखते हैं तो आपको आकस्मिक धन प्राप्ति का संकेत देता है। वहीं अगर आपको सपने में काला नाग दिखाई देता है तो यह एक शुभ संकेत है। इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि आने वाले समय में आपके यश में वृद्धि तथा पद-प्रतिष्ठा मिलेगी तथा आपकी कोई मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है।

बंदर के दिखने से खुलता है भाग्य

बंदर हनुमान जी का रूप होते हैं। यदि आपको सपने में बंदर उछल-कूद, खेलता हुआ या प्रसन्न दिखता है तो यह इशारा करता है कि आपका भाग्य जल्द खुलने वाला है।

Read more: इन राशिवालों की चमकने वाली है किस्मत, शुक्र होंगे मेहरबान, व्यापार और नौकरी में मिलेगी तरक्की 

हाथी का दिखना

Seeing these animals in the dream brings wealth : सुबह के सपने में हाथी का दिखाई देना अच्छा माना जाता है। अगर आप सपने में खुद को हाथी की सवारी करते हुए देखते हैं तो यह जीवन में काबिलियत को दर्शाता है। यदि किसी गर्भवती स्त्री को सपने में हाथी दिखाई देता है तो इसे एक शुभ संकेत माना गया है।

शेर का दिखना यानी राजयोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को सपने में शेर दिखाई देता है तो वह व्यक्ति भविष्य में राजयोग को प्राप्त करेगा। सपने में शेर दिखने का अर्थ यह भी है कि कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय तथा कार्यक्षेत्र में बड़े अधिकारी से मदद मिलने तथा आपका प्रभाव बढ़ने वाला है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers