रायपुर: Beheaded Dead Body in dream सांप के नाम से ही कई लोग थर्राने लगते हैं। कई लोगों के लिए अंधेरा या पानी या उॅचाई एक प्रकार से फोबिया (भय) से कम नहीं है। किन्तु कई बार ये भय हकीकत में ना होकर स्वप्न में देखे जाते हैं और लोग इससे भयभीत रहते हैं।
Beheaded Dead Body in dream लोगों को स्वप्न में सर्प या कटी लाश दिखाई देती है तो कुछ लोग भीड़ में घिरे दिखाई देते हैं। इससे नींद में बाधा आती है और लगातार ये स्वप्न दिखाई देने लके कारण कई बार लोग मानसिक तौर पर परेशान भी हो जाते हैं। ऐसे कई स्वप्न भय लोगों को होता है, इन्हीं सब सवालों के जवाब हम पायेंगे ज्योतिषीय विष्लेषण से।
Read More: Mahindra Thar को टक्कर देगी मारुति की धाकड़ SUV Jimny, कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश
किसी भी जातक की कुंडली में अगर लग्न, तीसरे, एकादष या द्वादष स्थान में राहु हों अथवा चन्द्र, गुरू, सूर्य, शनि या बुध जैसे ग्रह राहु से आक्रांत हों तो ऐसे जातक का मनोबल कम होता है। ऐसे लोग डिप्रेशन के भी मरीज हो सकते हैं। यदि तीसरे स्थान में राहु हो या चन्द्र राहु या तीसरे स्थान के स्वामी के साथ राहु की युति हो तो ये स्थिति दिखाई देती है।
अतः अगर ऐसी स्थिति आपको अपने या अपने परिवार में किसी की दिखाई पड़े तो उसके राहु की स्थिति का पता लगाया जाकर राहु की शांति और निरंतर उन स्थिति से रूबरू रहकर इस डर को दूर किया जा सकता है। इसके लिए सोमवार को रुद्राभिषेक कराना चाहिए। दूध का दान करें और ॐ नम: शिवाय का जाप करें।
Aaj ka Rashifal: कर्क और धनु वालों को हो सकता…
7 hours agoखुशियों की सौगात लेकर आ रहा साल 2025, चमकेगी इन…
7 hours ago