Beheaded Dead Body in dream

सपने में दिखे सिर कटी लाश तो आपकी राशि में है राहु का प्रकोप, समय पर नहीं किया निवारण तो होगा भारी नुकसान

लोगों को स्वप्न में सर्प या कटी लाश दिखाई देती है तो कुछ लोग भीड़ में घिरे दिखाई देते हैं! Beheaded Dead Body in dream

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2023 / 02:24 PM IST
,
Published Date: January 13, 2023 2:24 pm IST

रायपुर: Beheaded Dead Body in dream सांप के नाम से ही कई लोग थर्राने लगते हैं। कई लोगों के लिए अंधेरा या पानी या उॅचाई एक प्रकार से फोबिया (भय) से कम नहीं है। किन्तु कई बार ये भय हकीकत में ना होकर स्वप्न में देखे जाते हैं और लोग इससे भयभीत रहते हैं।

Read More: सरकारी कर्मचारियों के लिए Good News, इस दिन से मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, यहां की सरकार ने खुद दी जानकारी

Beheaded Dead Body in dream लोगों को स्वप्न में सर्प या कटी लाश दिखाई देती है तो कुछ लोग भीड़ में घिरे दिखाई देते हैं। इससे नींद में बाधा आती है और लगातार ये स्वप्न दिखाई देने लके कारण कई बार लोग मानसिक तौर पर परेशान भी हो जाते हैं। ऐसे कई स्वप्न भय लोगों को होता है, इन्हीं सब सवालों के जवाब हम पायेंगे ज्योतिषीय विष्लेषण से।

Read More: Mahindra Thar को टक्कर देगी मारुति की धाकड़ SUV Jimny, कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश 

किसी भी जातक की कुंडली में अगर लग्न, तीसरे, एकादष या द्वादष स्थान में राहु हों अथवा चन्द्र, गुरू, सूर्य, शनि या बुध जैसे ग्रह राहु से आक्रांत हों तो ऐसे जातक का मनोबल कम होता है। ऐसे लोग डिप्रेशन के भी मरीज हो सकते हैं। यदि तीसरे स्थान में राहु हो या चन्द्र राहु या तीसरे स्थान के स्वामी के साथ राहु की युति हो तो ये स्थिति दिखाई देती है।

Read More: Union Budget 2023: 10 लाख रुपए है आपकी सैलरी तो भी नहीं देना होगा आपको टैक्स, फंडा जानकर आप भी कहेंगे…भाई वाह

अतः अगर ऐसी स्थिति आपको अपने या अपने परिवार में किसी की दिखाई पड़े तो उसके राहु की स्थिति का पता लगाया जाकर राहु की शांति और निरंतर उन स्थिति से रूबरू रहकर इस डर को दूर किया जा सकता है। इसके लिए सोमवार को रुद्राभिषेक कराना चाहिए। दूध का दान करें और ॐ नम: शिवाय का जाप करें।

Read More: सांसद सरोज पांडेय को मोदी कैबिनेट में किया जाएगा शामिल? इन नेताओं का नाम भी चर्चा में, इसी महीने कभी भी हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

 

 

 

 

 
Flowers