Scorpio may have health problems chanting these mantras will give relief

Horoscope Today : वृश्चिक समेत इन राशियों को हो सकती है स्वास्थ्य संबंधी परेशानी! आप इस मंत्र का करें जाप

Scorpio may have health problems chanting these mantras will give relief: Horoscope Today : वृश्चिक समेत इन राशियों को हो सकती है स्वास्थ्य.

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 PM IST
,
Published Date: May 28, 2022 8:22 am IST

Horoscope Hindi news Today : राशिफल। मिथुन और वृश्चिक राशि के जातकों को व्यापार, नौकरी में परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। वहीं अन्य राशि के जातकों के लिए आज के दिन की स्थिति मध्यम रहेगी। मीन, वृषभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि आप अपने राशिफल के अनुसार जरूर उपाए करें। इसके अलावा राशिफल के अनुसार मंत्र का जाप करने से सभी तरह के समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए देखते हैं आज क्या कहते हैं आपके सितारें…>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

मेष राशि –

छोटे छोटे कार्य में लापरवाही नुकसान दे सकती है..
किसी की शिकायत नजरअंदाज ना करें..
पार्टी करने से स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है..
उपाय करें –
ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें..
चावल का दान करें..

वृषभ राशि –

शेयर में धन ना लगायें अचानक हानि की संभावना..
प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना..
छुट्टियों स्वीकृत ना होने से परेशान हो सकते हैं..
बचाव के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
दवाईयों का दान करें..

मिथुन राशि –

बिजनेस लेनदारी रूक सकती है..
आर्थिक स्थिति में दोतरफा परेशानी होगी..
जॉब बदलने के प्रयास में सफलता नहीं मिलने से असंतोष होगा ..
उपाय –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें..
वृद्ध की सहायता करें..

कर्क राशि –

गुस्सा आवेश पर काबू रखें..
नए अनुबंध नहीं करें..
आर्थिक वृद्धि के प्रयास निष्फल होंगे..
उपाय आजमायें-
ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें..
गाय को केला खिलाएं ..

सिंह राशि –

परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा..
दुर्व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा..
वर्तमान कार्य मनमाफिक नहीं होने से भी तनाव..
उपाय –
काले तिल का दान करें..
शनि के मंत्रों का जाप करें..

Read More : Monkeypox Cases : WHO ने किया बड़ा खुलासा, मंकीपॉक्स में नहीं मिला म्युटेशन, इन देशों में अबतक 200 से अधिक मामले

कन्या राशि –

तर्क शक्ति उत्तम..
वर्कलोड होने से रिलेक्स नहीं हो पायेंगे..
अनिद्रा तथा तनाव..
उपाय –
ऊॅ बुधाय नमः का जाप करें..
गणपतिजी की आराधना करें ..
गरीबों को नित्य एक कप मूंग का दान करें..

तुला राशि –

आपके ज्ञान की प्रसन्नसा होगी..
लोगों के काम आना सुखद होगा..
स्वयं के कार्य में विलंब..
उपाय –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें..
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का दान करें..

वृश्चिक राशि –

आज स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है..
कार्य में सकारात्मक बदलाव के संकेत..
परिवार का सहयोग प्राप्त होगा..
उपाय करें तो लाभ होगा-
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..

धनु राशि –

आज आत्मबल कमजोर हो सकता है..
किसी विशेष कार्य में अनुभवहीनता के कारण कष्ट..
अपने सीनियर की सलाह लें..
उपाय करें-
ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें..
पौधे का दान करें..

मकर राशि –

वाहन सावधानी से चलाएं..
भाइयों से खटपट हो सकती है..
आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी..
उपाय –
गुड़ गेहू का दान करें..
भगवती गायत्री की आराधना करें..

कुंभ राशि –

छोटी सी लापरवाही भी परेशानी का सबब बन सकती है..
कुछ आवश्यक कार्य भूलने से पूर्व तत्काल उस कार्य में निपटायें..
स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट..
उपाय –
ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
रूद्धाभिषेक करें..

मीन राशि –

एडमिशन को लेकर तनाव..
अनुशासनहीनता असफलता का कारण..
दोस्ती यारी को नियंत्रित करें..
उपाय –
ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
तिल का दान करें ..

Read More : हर परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी, इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान

 
Flowers