Sawan Sankashti Chaturthi

संकट हरेंगे विघ्नहर्ता, सावन की चतुर्थी कल, ये चढ़ाने से मिलेगा लाभ, यहां देखें शुभ मुहूर्त और योग

Sawan Sankashti Chaturthi सावन की संकष्टी चतुर्थी कल, बन रहा है प्रीति योग, ऐसे करें पूजा, भगवान गणेश होंगे प्रसन्न, अर्पित करें ये 5 चीजें

Edited By :  
Modified Date: July 5, 2023 / 03:47 PM IST
,
Published Date: July 5, 2023 3:47 pm IST

Sawan Sankashti Chaturthi: 4 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरु हो चुका है। सावन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गजानन संकष्टी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। यह दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। मान्यताएं हैं कि इस दिन गणपति बप्पा की पूजा करने से जीवन में सुख धन और समृद्धि की वृद्धि होती है। परिवार में हो रहा क्लेश खत्म होता है और कष्ट दूर होते हैं।

शुभ मुहूर्त और योग

Sawan Sankashti Chaturthi: इस बार प्रीति योग में सावन की संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी। साथ ही इस दिन भद्रा और पंचक का साया भी रहेगा। भगवान गणेश की पूजा के लिए 6 जुलाई को सुबह 5:26 बजे से लेकर 10:40 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा। वहीं रात 10:12 बजे चंद्रोदय का समय है।

ये चढ़ाने से होगा लाभ

Sawan Sankashti Chaturthi: इस दिन पूजा करने से न केवल भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है, बल्कि भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं। इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने की भी परंपरा है। पूजा के दौरान गणपति बप्पा को दूर्वा घास, सिंदूर, लाल वस्त्र, मोदक और पान का पत्ता अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। साथ ही सौभाग्य और सुख में वृद्धि होती है।

ऐसे करें पूजा

– Sawan Sankashti Chaturthi: संकष्टी चतुर्थी के दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें।
– Sawan Sankashti Chaturthi: उसके बाद व्रत का संकल्प लें। घर के ईशान कोण में एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाए और भगवान गणेश की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें।
– Sawan Sankashti Chaturthi: गणपति बप्पा को अक्षत, दूर्वा, जल इत्यादि अर्पित करें और “गं गणपतए नमः ” मंत्र का जाप करें।
– Sawan Sankashti Chaturthi: भगवान गणेश को भोग अर्पित करें।
– Sawan Sankashti Chaturthi: रात के समय चंद्र देव की पूजा करें। अर्घ्य देते समय चंदन, दूध और शहद चढ़ाएं और व्रत का पारण करें।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है,IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)

ये भी पढ़ें- प्रदेश की महिलाओं को मिला एक और बड़ा तोहफा, मामला जान खुशी से झूम उठेंगी आप, विभाग ने आदेश किया जारी

ये भी पढ़ें- ‘UCC आने तो दीजिए…अभी से इतना बवाल क्यों? मुस्लिम ही नहीं हिंदुओं पर भी होगा असर’ मुसलमान शख्स का बयान सुनकर हो जाएगा दिल खुश

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers