Sankashti Chaturthi Vrat 2024: सावन संकष्टी चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, व्रत रखने से पहले नोट कर लें शुभ मुहुर्त और पूजा विधि |Sankashti Chaturthi Vrat 2024

Sankashti Chaturthi Vrat 2024: सावन संकष्टी चतुर्थी पर करें ये खास उपाय, व्रत रखने से पहले नोट कर लें शुभ मुहुर्त और पूजा विधि

Sankashti Chaturthi Vrat 2024: Sawan Sankashti Chaturthi Puja Vidhi Sawan Sankashti Chaturthi Vrat Katha Sawan Sankashti Chaturthi Muhurt

Edited By :   Modified Date:  July 23, 2024 / 06:15 PM IST, Published Date : July 23, 2024/6:15 pm IST

Sankashti Chaturthi Vrat 2024: 22 जुलाई से सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो गई है। शिवालयों में शिव भक्तों का जमावड़ा लग रहा है। दूर दूर से भोले बाबा के भक्त प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं, सावन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सावन संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन सभी देवी देवताओं में प्रथम पूजे जाने वाले भगवान गणेश जी की विशेष आराधना की जाती है। कुछ लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं। साथ ही इस दिन कुछ खास उपाय लोगों को कष्टों से छुटकारा दिलाते हैं।

Read more: Dhan Prapti ke Upay: धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार की शाम करें ‘ॐ शुं शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप, प्रसन्न हो जाएगी माता लक्ष्मी, भर देंगी खाली तिजोरी

Sawan Sankashti Chaturthi Muhurt

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरूआत 24 जुलाई की सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर होगी और इसका समापन अगले दिन, यानी 25 जुलाई की सुबह 4 बजकर 19 मिनट पर होगा। उदया तिथि के मुताबिक, सावन की पहली गणेश संकष्टी चतुर्थी 24 जुलाई, दिन बुधवार को मनाई जाएगी।

सावन संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि

  • गणेश चतुर्थी वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और सूर्य को अर्घ्य दें।
  • इसके बाद पूजा चौकी पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें।
  • फिर उन्हें पीले फूलों की माला अर्पित करें और कुमकुम का तिलक लगाएं।
  • घर पर बनी कोई मिठाई, मोदक आदि चीजों का भोग लगाएं।
  • इसके बाद भगवान गणेश को दुर्वा घास जरूर अर्पित करें और फिर आरती करें।

Sawan Sankashti Chaturthi Puja Vidhi। Sawan Sankashti Chaturthi Vrat Katha। Sawan Sankashti Chaturthi Upay

सावन संकष्टी चतुर्थी पर करें ये खास उपाय

सुख-शांति के लिए उपाय

अगर आपके जीवन में धन, दौलत सुख-शांति और ऐश्वर्य की कमी है तो संकष्टी चतुर्थी के दिन श्री अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम का पाठ करें।

धन प्राप्ति के लिए उपाय

लाख कोशिशों के बाद भी अगर आप धन की बचत नहीं कर पा रहे हैं या फिर धन की कमी को दूर करना चाह रहे हैं तो संकष्टी चतुर्थी के दिन घर के मुख्य द्वार पर काले रंग के कपड़े में आक की जड़ को बांधकर लटका दें। कहा जाता है कि ऐसा करने से धन प्राप्ति के मार्ग खुल जाते हैं।

काम में आ रही बाधा दूर करने के उपाय

अगर आपके बनते हुए काम अक्सर बिगड़ जाते हैं तो इस जिन आप भगवान गणेश को 11 दूर्वा की गांठ अर्पित करें। साथ ही गणेश अर्थवशीर्ष का पाठ करें।

Read more: Shani Stotra Path: सुख-समृद्धि के लिए शनिवार के दिन जरूर करें इस स्तोत्र का पाठ, प्रसन्न हो उठेंगे कर्मफल दाता

ग्रह दोष के लिए उपाय

ग्रह दोष या राहु-केतु जनित दोष शांत करने और हर कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए सावन की विनायक संकष्टी चतुर्थी के दिन ॐ दुर्मुखाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए.

शिक्षा में आ रही बाधा दूर करने के उपाय

अगर आपका भी पढ़ाई करने में मन नहीं लगता  और पढ़ा हुआ दिमाग में ज्यादा समय तक नहीं रहता तो संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत जरूर रखें और गणेश अर्थवशीर्ष का पाठ करें।

(यह लेख केवल धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp