Sai baba Aarti : प्रत्येक गुरुवार गायें साईं बाबा जी के अधिकांश अवसरों पर गयी जाने वाली प्रसिद्ध आरती, सुनने मात्र से ही दूर होंगे सभी संताप | Sai baba Aarti

Sai baba Aarti : प्रत्येक गुरुवार गायें साईं बाबा जी के अधिकांश अवसरों पर गयी जाने वाली प्रसिद्ध आरती, सुनने मात्र से ही दूर होंगे सभी संताप

Every Thursday, sing the famous Aarti of Sai Baba Ji which is sung on most occasions, just by listening to it all the sorrows will go away

Edited By :  
Modified Date: November 27, 2024 / 07:13 PM IST
,
Published Date: November 27, 2024 7:13 pm IST

Sai baba Aarti : “सबका मालिक एक है” जिन्हें शिरडी साईं बाबा के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु और फकीर थे, जिन्हें एक संत माना जाता था। साईं बाबा का असली नाम अज्ञात है। बाबा स्वयं कहा करते थे “हम तो साई है गुसाई है” जब वे शिरडी लौटे तो मंदिर के पुजारी महालसापति ने उन्हें साईं नामसे स्वागत किया था। साईं शब्द मालिक को संदर्भित करता है, लेकिन इसका अर्थ सर्वशक्तीमान भगवान भी हो सकता है। कई भारतीय और मध्य पूर्वी भाषाओं में बाबा शब्द एक सम्मानसूचक शब्द है जिसका अर्थ दादा, पिता, बूढ़ा व्यक्ति या साहब है। इस प्रकार साईं बाबा का अर्थ है “मालिक “।

Sai baba Aarti : आईये यहाँ पढ़ें और सुनें साई बाबा जी की आरती 

॥ श्री साईं बाबा आरती ॥

आरती श्री साईं गुरुवर की,परमानन्द सदा सुरवर की।
जा की कृपा विपुल सुखकारी,दु:ख शोक, संकट, भयहारी॥

आरती श्री साईं गुरुवर की,परमानन्द सदा सुरवर की।
शिरडी में अवतार रचाया,चमत्कार से तत्व दिखाया।

Sai baba Aarti

कितने भक्त चरण पर आये,वे सुख शान्ति चिरंतन पाये॥
आरती श्री साईं गुरुवर की,परमानन्द सदा सुरवर की।

भाव धरै जो मन में जैसा,पावत अनुभव वो ही वैसा।
गुरु की उदी लगावे तन को,समाधान लाभत उस मन को॥

Sai baba Aarti

आरती श्री साईं गुरुवर की,परमानन्द सदा सुरवर की।
साईं नाम सदा जो गावे,सो फल जग में शाश्वत पावे।

गुरुवासर करि पूजा-सेवा,उस पर कृपा करत गुरुदेवा॥
आरती श्री साईं गुरुवर की,परमानन्द सदा सुरवर की।

Sai baba Aarti

राम, कृष्ण, हनुमान रुप में,दे दर्शन, जानत जो मन में।
विविध धर्म के सेवक आते,दर्शन कर इच्छित फल पाते॥

आरती श्री साईं गुरुवर की,परमानन्द सदा सुरवर की।
जै बोलो साईं बाबा की,जै बोलो अवधूत गुरु की।

Sai baba Aarti

‘साईंदास’ आरती को गावै,घर में बसि सुख, मंगल पावे॥
आरती श्री साईं गुरुवर की,परमानन्द सदा सुरवर की।

——–

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

Sai Chalisa ka Paath : ॐ साईं राम ! हर गुरुवार की शाम पढ़ें श्री साईं चालीसा, बाबा अंग-संग रहकर करेंगे रक्षा, दूर करेंगे सभी दुःख और संताप

Shubh-Labh Mantra : इस दिव्य मंत्र के जप करने से मनुष्य को पुनर्जन्म और मृत्यु के चक्र से मिल जाती है मुक्ति, मन को एकाग्र करने में मिलती है मदद

Shree Ganesh Bhajan : “गौरी के लाड़ले, महिमा तेरी महान, करता है सबसे पहले, पूजा तेरी जहान”, ज़रूर सुनें दिल को छु जाने वाला भजन

Rudrashtakam : रोज़ाना प्रातः श्री रुद्राष्टकम का पाठ सुनने मात्र से ही विफल हो जाएँगी सभी बुरी शक्तियां, भगवान शिव की बनी रहेगी विशेष कृपा

Shiv Bhajan : भस्म तेरे तन की, बन जाऊं भोलेनाथ, भक्ति में तेरी, रम जाऊं भोलेनाथ… इस भजन को सुनने मात्र से ही होंगे आश्चर्यजनक लाभ

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers