Rinharta Ganesh stotra : इस चमत्कारी ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र के नियमित पाठ एवं सुनने मात्र से ही पाएंगे ऋण से हमेशा हमेशा के लिए निजात | Rinharta Ganesh stotra

Rinharta Ganesh stotra : इस चमत्कारी ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र के नियमित पाठ एवं सुनने मात्र से ही पाएंगे ऋण से हमेशा हमेशा के लिए निजात

By regularly reciting and listening to this miraculous debt-removal Ganesha Stotra, you will get rid of your debt forever

Edited By :  
Modified Date: September 6, 2024 / 04:13 PM IST
,
Published Date: September 6, 2024 4:13 pm IST

Rinharta Ganesh stotra : श्री गणेश जी का यह स्त्रोत करने से ऋण यानी कर्ज से छुटकारा मिल जाता है। गणेश जी की कृपा प्राप्ति और कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। जो भी भक्त इस ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का नियमित रूप से पाठ करता है, उसका कठिन से कठिन कर्ज बहुत ही आसानी से चुक जाता है। इसके साथ ही धन को अर्जित करने हेतु कई मार्ग भी खुल जाते है। यह स्त्रोत भविष्य में आने वाली वित्तीय समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने में सहायता करता है। ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र, भगवान गणपति जी का स्त्रोत है। जिसकी आराधना करने से गणेश जी प्रसन्न होते है और वह भक्त की मनोकामना को पूर्ण करते है। गणेश जी का यह स्त्रोत बहुत ही फलदायक होता है। ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करने से जातक सभी ऋणों से मुक्ति पा लेता है।

Rinharta Ganesh stotra : आईये पढ़ें ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र 

॥ ध्यान ॥
ॐ सिन्दूर-वर्णं द्वि-भुजं गणेशं लम्बोदरं पद्म-दले निविष्टम् ।
ब्रह्मादि-देवैः परि-सेव्यमानं सिद्धैर्युतं तं प्रणामि देवम् ॥

॥ मूल-पाठ ॥
सृष्ट्यादौ ब्रह्मणा सम्यक् पूजित: फल-सिद्धए ।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ॥

त्रिपुरस्य वधात् पूर्वं शम्भुना सम्यगर्चित: ।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ॥

हिरण्य-कश्यप्वादीनां वधार्थे विष्णुनार्चित: ।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ॥

Rinharta Ganesh stotra

महिषस्य वधे देव्या गण-नाथ: प्रपुजित: ।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ॥

तारकस्य वधात् पूर्वं कुमारेण प्रपूजित: ।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ॥

भास्करेण गणेशो हि पूजितश्छवि-सिद्धए ।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ॥

Rinharta Ganesh stotra

शशिना कान्ति-वृद्धयर्थं पूजितो गण-नायक: ।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ॥

पालनाय च तपसां विश्वामित्रेण पूजित: ।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ॥

Rinharta Ganesh stotra

इदं त्वृण-हर-स्तोत्रं तीव्र-दारिद्र्य-नाशनं,
एक-वारं पठेन्नित्यं वर्षमेकं सामहित: ।
दारिद्र्यं दारुणं त्यक्त्वा कुबेर-समतां व्रजेत् ॥

———-

Read more : यहां पढ़ें 

Shri Ganesh ji ke 32 Naam : गणेश चतुर्थी पर बन रहा है मंगल योग, ज़रूर पढ़ें गजानन के 32 मंगलमयी स्वरुप एवं उनके महत्व, मिलेगी अपार सफलता

गणेशजी की आरती हिंदी में : सर्वप्रथम पूजनीय श्री गणेश जी की इस आरती के बिना अधूरी है पूजा आराधना, गणेशोत्सव पर पढ़ना न भूलें ये आरती

Sankat nashan Ganpati Stotra : भगवान विघ्नहर्ता को सबसे ज्यादा प्रिय है संकटनाशन गणेश स्तोत्र, इस चमत्कारी स्तोत्र से मिलेगी प्रभु की दिव्य सुरक्षा और मार्गदर्शन

Shree Ganesh ke 12 Naam : बप्पा के इन चमत्कारी 12 नामों का जाप.. पूरी करेगा हर मनोकामना, खुलेगा बंद क़िस्मत का दरवाज़ा

Shree Siddhivinayak Aarti Lyrics : जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति। दर्शनमात्रे मनः, कामना पूर्ति जय देव जय देव॥

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers