नई दिल्ली : Rangbhari ekadashi : फाल्गुन माह में आने वाली एकादशी को रंगभरी एकादशी कहते हैं। इसे आमलकी एकादशी या आंवला एकादशी भी कहते हैं। यह रंगभरी एकादशी काशी में बहुत धूमधाम से मनाई जाती है। मान्यता है कि विवाह के बाद इसी एकादशी के दिन पहली बार भगवान शिव और माता पार्वती काशी आए थे और तब भक्तों ने रंग-गुलाल उड़ाकर उनका स्वागत किया था। मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दिन भगवान शिव को गुलाल अर्पित करने से जीवन में अपार सुख-समृद्धि आती है। परिवार में खुशहाली रहती है। साथ ही इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने का भी विधान है। ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।
Rangbhari ekadashi : हिंदू पंचांग के अनुसार रंगभरी एकादशी तिथि की शुरुआत 02 मार्च 2023 की सुबह 6 बजकर 39 मिनट से होगी और 3 मार्च की सुबह 9 बजकर 12 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार 3 मार्च 2023 को रंगभरी एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 3 मार्च 2023 की सुबह 08:15 से 09:43 तक रहेगा। वहीं व्रत का पारण समय 4 मार्च 2023 की सुबह 06:48 से 09:09 तक रहेगा।
Rangbhari ekadashi : मेष राशि वालों के लिए 3 मार्च यानी कि रंगभरी एकादशी का दिन बेहद शुभ रहेगा। बेरोजगार लोगों को नौकरी का ऑफर मिलेगा। वेतन में बढ़ोतरी होगी. बीमारियों से निजात मिलेगी।
मिथुन राशि के जातकों पर रंगभरी एकादशी पर भगवान शिव की विशेष कृपा होगी। उन्हें हर काम में सफलता मिलेगी। कोई बड़ा लाभ हो सकता है। आपसी संबंध बेहतर होंगे।
Rangbhari ekadashi : 3 मार्च का दिन धनु राशि वालों के अटके काम पूरे कराएगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। भोलेनाथ आपकी कोई मनोकामना पूरी कर सकते हैं। व्यापार में बड़ा लाभ होगा।
Chhath Puja Upay: छठी मईया को प्रसन्न करने के लिए…
13 hours agoChhath Maiya Aarti Lyrics in Hindi: इस आरती के बिना…
14 hours agoमिथुन समेत इन पांच राशि के जातकों का बदलेगा भाग्य,…
14 hours ago