अयोध्या। रामलला चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी 25 मार्च को फाइबर के अस्थाई मंदिर में शिफ्ट हो जाएंगे। इसके लिए कोलकाता में तैयार बुलेट प्रूफ मंदिर अयोध्या पहुंच गया है। यह मंदिर 21×15 का है। इस अस्थाई मंदिर को राम जन्मभूमि परिसर में एक चबूतरे पर स्थापित किया जाएगा। मंदिर के हिस्सों को अलग-अलग कर इसे अयोध्या पहुंचाया गया है। इन हिस्सों को जोड़कर मंदिर बनेगा।
ये भी पढ़ें: लव-कुश के साथ विराजी हैं माता जानकी, यहां पूरी होती है नि: संतान दंपत्ति की म…
यह अस्थाई मंदिर फाइबर का है और बुलेट प्रूफ शीशे से घिरा हुआ है, 25 मार्च को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सुबह में अपने भाइयों संग रामलला टेंट से निकलकर इस मंदिर में विराजेंगे। इस मंदिर को गर्मी, बरसात और सर्दी के मौसम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 25 मार्च को अयोध्या में मौजूद होंगे। सीएम योगी भी रामलला को अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किए जाने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें: शिव तांडव स्तोत्र पढ़ने का सही तरीका, ऐसे करेंगे पाठ तो पूरी होगी म…
बता दें कि यहां 25 मार्च से 2 अप्रैल यानी राम नवमी तक राम जन्मभूमि परिसर में भव्य मेले का आयोजन होगा। पूजा-अर्चना की विशेष व्यवस्था रहेगी। हालांकि, रामलला की सुरक्षा व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं होगा। राम मंदिर ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक भक्त रामलला का दर्शन 25 फुट की दूरी से कर सकेंगे। रामलला 1992 के बाद पहली बार टेंट से निकलकर मंदिर में शिफ्ट होंगे।
ये भी पढ़ें: सभी धर्मों का एक ही सार, प्रेम, करूणा और समाज में एकता और इंसानियत …