Radha Ashtami Kab hai |

Radha Ashtami Kab hai: किस दिन मनाई जाएगी राधाष्टमी, यहां देखें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Radha Ashtami Kab hai: किस दिन मनाई जाएगी राधाष्टमी, यहां देखें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि Radha Ashtami 2024 Shubh Muhurat

Edited By :   Modified Date:  September 3, 2024 / 03:41 PM IST, Published Date : September 3, 2024/3:41 pm IST

Radha Ashtami Kab hai: राधा अष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय राधा रानी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है, जो कि गणेश चतुर्थी के चार दिन बाद आता है। इस बार 11 सितंबर को राधाष्टमी मनाई जाएगी। राधाष्टमी का पर्व खासतौर से मथुरा, वृंदावन, बरसाना आदि में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन विशेष रूप से राधा रानी की पूजा-अर्चना की जाती है और भगवान श्रीकृष्ण के साथ उनके प्रेम और भक्ति को याद किया जाता है। राधा अष्टमी का पर्व प्रेम, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है।  भक्त इस दिन व्रत रखते हैं, पूजा-पाठ करते हैं।

Read More: Hartalika Teej Upay: सुखद वैवाहिक जीवन के लिए हरतालिका तीज पर करें ये उपाय, खुशियों के भर जाएगा दांपत्य जीवन

Radha Ashtami 2024 Shubh Muhurat

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 10 सितंबर मंगलवार को रात 11 बजकर 11 मिनट से शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 11 सितंबर बुधवार को रात 11 बजकर 46 मिनट पर होगा। उदयातिथि के मुताबिक, राधा अष्टमी 11 सितंबर को मनाई जाएगी। वहीं, पूजा का शुभ मुहूर्त 11 सितंबर को सुबह 11:03 से लेकर दोपहर 1:32 तक रेहगा।

Read More: Ganesh Chaturthi Upay: गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय, जीवन में आ रही सारी बाधाएं हो जाएंगी दूर

Radha Ashtami Puja Vidhi

  • राधाष्टमी के व्रत का भी हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन सुबह स्नान आदि करके साफ वस्त्र धारण करें।
  •  इसके बाद पूजा स्थान पर एक जल से भरा कलश रखें।
  • चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और राधा रानी की मूर्ति स्थापित करें।
  • इसके बाद राधा रानी को पंचामृत से स्नान करवाएं और उन्हें साफ वस्त्र पहना कर उनका श्रृंगार करें।
  • पूजा के दौरान राधा रानी को फल, फूल आदि अर्पित करें।
  • इस दिन राधा रानी के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा भी की जाती है। राधा-कृष्ण के मंत्रों का जाप किया जाता है।
  • इस दिन राधाष्टमी व्रत कथा का पाठ जरूर करें।
  •  फिर अंत में राधा-कृष्ण की आरती करते हुए उनका आशीर्वाद लें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp