Publish Date - April 25, 2023 / 04:26 PM IST,
Updated On - April 25, 2023 / 04:26 PM IST
दुर्ग: Pradeep Mishra ki Katha Live Today पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण की कथा दुर्ग में शुरू हो चुकी है। प्रदीप मिभ की कथा सुनने के लिए सुबह से ही भक्त पंडाल में पहुंच रहे हैं। शिवपुराण की कथा सुनने के लिए न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग दुर्ग पहुंच रहे हैं। कथा की शुरुआत दोपहर दो बजे से शुरू हो चुकी है। आयोजन समिति जीवन आनंद फाउंडेशन ने मैदान में जो डोम तैयार किया है, उसकी क्षमता अधिकतम 30 से 40 हजार लोगों की है।
Pradeep Mishra ki Katha Live Today संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दो हजार से अधिक पुलिस कर्मियों का बल लगाया जा रहा है। 15 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था है। टाउनशिप का रूट भी डायवर्ट किया गया है। इधर पंडित प्रदीप मिश्रा सोमवार देर रात भिलाई पहुंचे।
व्यवस्था संभालने पुलिस विभाग से दो हजार जवानों का बल तैनात किया जा रहा है। इसमें 40 राजपत्रित अधिकारी और 50 निरीक्षक भी शामिल हैं। रेंज और ट्रैफिक पुलिस मिलाकर दो हजार जवान तैनात होंगे। इसमें करीब 200 महिला पुलिस हैं।
पुलिस ने यहां पर चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई है। पहले लेयर अंदरुनी होगा, जो कि कार्यक्रम स्थल पर होगा। दूसरा लेयर कार्यक्रम स्थल के बाहर की व्यवस्था संभालेगा। तीसरे लेयर में जयंती स्टेडियम मैदान के चारों तरफ के रोड सेंट्रल एवेन्यु और फारेस्ट एवेन्यु के बीच में रहेगा। चौथा लेयर फारेस्ट एवेन्यु, सेंट्रल एवेन्यु और गैरेज रोड के आसपास रहेगा।
सेक्टर-1 की तरफ से आने वाले लोग भिलाई विद्यालय और सेक्टर-2 फुटबाल ग्राउंड में अपनी गाड़ियां खड़ी पैदल आगे जाएंगे।
सेक्टर-9 की ओर से आने लोग सेक्टर-7 बीएसपी स्कूल और कल्याण कालेज के पीछे अपनी गाड़ियां खड़ी कर पैदल जाएंगे।
मरोदा रिसाली की तरफ से आने वाले लोग रूआबांधा मैदान और दशहरा मैदान में अपनी गाड़ियां खड़ी करेंगे।
सेक्टर-10 राजेश किराना और सत्यम बेकरी के सामने भी पार्किंग बनाई गई है। यहां पर भी दुर्ग, सेक्टर-9 की तरफ से आने वाले लोग अपनी गाड़ी खड़ी करेंगे।
सेक्टर-6 पुलिस पेट्रोल पंप के पीछे पार्किंग बनाई गई है। यहां पर चंद्रा मौर्या व प्रियदर्शिनी अंडरब्रिज से आने लोग अपनी गाड़ियां रखेंगे।
सेंट्रल एवेन्यू पर चार पहिया सहित अन्य गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगी। लोगों को टाउनशिप की अंदरूनी सड़कों और फारेस्ट एवेन्यू व गैरेज रोड का इस्तेमाल करना होगा।