Pradeep mishra ke upaye se banenge sare kaam

प्रदीप मिश्रा ने बताया सरकारी नौकरी पाने का अचूक उपाय, कर लिया तो घर चलकर आएगा कॉल लेटर!

Pradeep mishra ke upaye se banenge sare kaam पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया ऐसा उपाय जिसे करने के बाद सफल होंगे सारे काम

Edited By :  
Modified Date: March 7, 2023 / 10:58 AM IST
,
Published Date: March 7, 2023 10:58 am IST

Pradeep mishra ke upaye se banenge sare kaam: मध्य प्रदेश के सीहोर के कथावचक पंडित प्रदीप मिश्रा जिन्हें ‘सीहोर वाले बाबा’ के नाम से भी जाना जाता हैं वे देशभर में काफी प्रसिद्ध है। वे शिव पुराण पर आधारित कथाओं का वाचन करते हैं। वे जहां भी जाते हैं वहां कथा सुनने वालों की बहुत भीड़ उमड़ती है। कथा के साथ ही वे जीवन को सुखी बनाने के लिए छोटे छोटे उपाय भी बताते हैं इस कारण भी वे बहुत लोकप्रिय हैं। उनका ‘एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल’ सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मूल मंत्र है। श्रद्धालु ये भी कहते है कि पंडित मिश्रा रुद्राक्ष भी अभिमंत्रित करके देते है जिससे लोगों के रोग दूर हो जाते है।

Pradeep mishra ke upaye se banenge sare kaam: बार-बार आप कोई काम कर रहे हो और काम नहीं हो रहा या फिर किसी एग्जाम में बार-बार बैठने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो ऐसे में मात्र 7 चावल के दाने लें उसको केसर के इत्र या फिर जो भी आपको पास रखा हो उसेमें भिगा दीजिए। इसके बाद एक सफेद फूल हाथ में रखों और रात में अगर शिव मंदिर खुला हो तो शिव मंदिर में चढ़ा दो अगर नहीं खुला हो तो वेलपत्र के पेड़ के नीचे अपनी कामना करके छोड़ दीजिए। एक बार ऐसा करने पर बाबा चाहेगा तो एक बार के उपाय के बाद आपका काम सफल करेगा। ये उपाय उसे ही करना है जो पीड़ित हो। ऐसा नहीं हो सकता हि अपने बच्चे को लिए मां या कोई और ये उपाय करे।

Pradeep mishra ke upaye se banenge sare kaam: अगर घर में लक्ष्मी नहीं आ रही। कई कार्य करने के बाद भी सफल न हो रहा हो लक्ष्मी प्रवेश न कर रही हो तो वेल के फल के अंदर के गुर्दे को निकाल कर सुखा ले। सुखाने के बाद उस गुर्दे को जलाकर उसकी भस्म तैयार करे उसके बाद उसे अच्छी तरह से पीस लें बाद में कपड़े से छान लें। जब भी महादेव की पूजन करने के लिए मंदिर जाएं तो किसी भी 5 सोमवार या कोई भी सोमवार की अष्टमी पड़ जाए उस दिन थोड़ी सी भष्म लेकर जाएं और वेलपत्र के पेड़ के नीचे श्री कुंदकेश्वर महादेव का नाम लेकर चढ़ा दें उसी में से थोड़ी सी भष्म जो वेलपत्र को चढ़ाई उसको लेकर माता पार्वती का नाम लेकर भगवान शंकर के उपर चढ़ा दो और अपनी मनोकामना बोलकर एक लोटा जल शिवजी पर समर्पित कर दो चुटकी भर भष्म से बाबा आपकी नैया पार लगा देगा और आपके घर रुकी लक्ष्मी आने लगेगी।

Pradeep mishra ke upaye se banenge sare kaam: पड़ित मिश्रा कहते है कि अगर देसी गाय का घी हो और वेल के फल से बनी भष्म अगर आपने वेलपत्र के पेड़ के नीचे बनाई हो उसे पीस लें और शिव जी पर चढ़ी हुई भष्म में घी मिलाकर इसका काजल बना लें अब इस काजल की एक बिंदी अपने माथे पर या कलेजे पर लगा लें और अपने काम के लिए निकल गए तो ये तय है कि आपका काम सफल होगा ही। ज्यादा से ज्यादा 5 दिन जाना पड़ेगा या 6 दिन लेकिन वह काम सफल होगा ही। पंडित मिश्रा कहते है कि वहां केवल वेल की कालोच साथ नहीं गई है आपके साथ स्वयं माता पार्वती गईं है।

ये भी पढ़ें- मुफ्त शिक्षा और इलाज के नाम पर चल रहा था ये काम, पैसे का लालच देकर किया बड़ा कांड

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता का किया बहिष्कार, वाजपेई पर लगाए हनुमान का अपमान करने का आरोप

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें