इन पांच राशि वाले लोग शिव योग में बन जाएंगे धनवान, बरसेगी शनिदेव की कृपा |

इन पांच राशि वाले लोग शिव योग में बन जाएंगे धनवान, बरसेगी शनिदेव की कृपा

3 June 2023 Ka Panchang Daily Horoscope: कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को देना है तो उसमें उन्हें अधिक मेहनत करनी होगी। आप अपनी दिनचर्या में कोई बदलाव करेंगे, तो इससे आपको समस्या होगी।

Edited By :  
Modified Date: June 2, 2023 / 08:46 PM IST
,
Published Date: June 2, 2023 7:34 pm IST

3 June 2023 Ka Panchang, Daily Horoscope, shiv yoga : 3 जून को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी और शनिवार का दिन है। 3 जून को दोपहर 2 बजकर 47 मिनट तक शिव योग रहेगा। साथ ही 3 जून को दोपहर पहले 11 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर 4 जून को सुबह 5 बजकर 3 मिनट तक यायीजय योग रहेगा। इसके आलावा 3 जून को पूरा दिन, पूरी रात पार कर के 4 जून को सुबह 5 बजकर 3 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की व्रत आदि की पूर्णिमा है। ऐसे हालत में किन लोगों को लाभ होगा यह देखना होगा।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है। पारिवार में यदि लंबे समय से चल रहे संघर्ष को लेकर आप परेशान चल रहे थे तो उनसे आपको राहत मिलेगी। यदि आप धन की कमी को लेकर परेशान हैं तो आपको अक्समात धन लाभ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को देना है तो उसमें उन्हें अधिक मेहनत करनी होगी। आप अपनी दिनचर्या में कोई बदलाव करेंगे, तो इससे आपको समस्या होगी।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में लोग आपके कामों को देख कर हैरान रहेंगे। आपके कुछ शत्रुओं को भी आप अपनी चतुर बुद्धि से मात देने में कामयाब रहेंगे। आपको कोई वेतन वृद्धि जैसी शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। जीवनसाथी की सेहत में गिरावट होने के कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी। माताजी यदि आपको कोई सलाह दे तो आप उसे अवश्य माने।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्साहित होकर किसी कार्य को करने के लिए रहेगा। आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में यदि कुछ गिरावट आ गई थी तो उसे लेकर आप परेशान रहेंगे।आपको किसी भी शॉर्टकट तरीके से धन कमाने से बचना होगा नहीं तो वह आपको नुकसान करवा सकता है। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आप परिवार में छोटे बच्चों के लिए कुछ खाने पीने की वस्तुएं लेकर आ सकते हैं। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपने यदि पहले कभी धन लगाया था, तो वह आपको वापस अच्छा मुनाफा दे सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपने जूनियर को कोई सलाह देंगे। यदि आपकी कोई डील लंबे समय से लटकी हुई थी तो वह आज पूरी हो सकती है। बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत लोग सावधानी बरतें। परिवार में किसी नए वाहन को ला सकते हैं जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। कोई काम यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपने कार्य क्षेत्र में आज कुछ बदलाव करने पर विचार विमर्श कर सकते हैं। भविष्य की कुछ रणनीति भी बनाएंगे। आपको कार्य क्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा। अपने रुके हुए कामों को निपटाने की पूरी कोशिश करें। लेनदेन से संबंधित कोई मामला आपको परेशान कर सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था तो वह आपको वापस मिल सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।

read more: मुंबई में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जाएगा : मंत्री लोढा

read more: गांवों में भी 52 पत्ती का नशा, पुलिस ने 5 जुआरियों को किया अरेस्ट

 
Flowers