नई दिल्ली : Surya-Guru Yuti 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज सूर्य देव अपनी राशि परिवर्तन कर कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इस दौरान सूर्य का सामना गुरु से होगा और एक महीने तक दोनों ग्रहो की ये युति कुछ राशि के जातकों को विशेष रूप से लाभ पहुंचाने वाली है। बता दें कि सूर्य और गुरु में मित्रता का भाव है। ऐसे में ये बदलाव कुछ राशि वालों के लिए अनुकूल प्रभाव लेकर आ रहा है।
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, फिर बने दुनियां के नंबर वन गेंदबाज…
Surya-Guru Yuti 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि में सूर्य का गोचर इस राशि वालों की आजीविका के नए साधन प्रदान करेगा। इस अवधि में मानसिक सुखों की प्राप्ति होगी। इतना ही नहीं, व्यक्ति को हृदय संबंधित रोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। सूर्य गोचर के दौरान इस समय आपके स्थान परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं। वहीं, व्यापारियों के लिए भी यह अवधि काफी शुभ मानी जा रही है. पुराने रुके हुए काम स अवधि में पूरे हो सकते हैं।
मीन राशि में सूर्य का गोचर सिंह राशि वालों को शुभ फल प्रदान करेगा। इस जौरान कारोबारियों को खूब लाभ होगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। इस माह में आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करने से लाभ होगा. ज्योतिष अनुसार इस समय किसी भी काम को करने में जल्दबाजी न करें। धैर्य से सोच-समझकर काम करने से ही सफलता हाथ लगेगी। प्रॉपर्टी आदि के कार्यों में इस अवधि में लाभ मिलेगा।
Surya-Guru Yuti 2023: सूर्य का गोचर इस राशि के जातकों के लिए भी अनुकूल परिस्थितियां लाने वाला है। इस समय लिए गए निर्णय आपको लाभ पहुंचाएंगे। घर-परिवार में खुशनुमा माहौल बनेगा। नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान काफी सावधानी बरतनी होगी। जोखिम लेने से परहेज करें। पुराने कर्ज से जल्द मुक्ति मिल जाएगी। वहीं, कानूनी मामलों में भी जोखिम लेने से बचें।
Surya-Guru Yuti 2023: इस राशि के जातकों के लिए ये समय कुल मिलाकर अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति खासा द्यान देने की जरूरत है। घर-परिवार में जो मन मुटाव चल रहे हैं उन्हें दूर करें। इस समय जिस कार्य में हाथ डालेंगे, वो आसानी से पूरे हो जाएंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। इतना ही नहीं, धनु राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा। वहीं, कुछ शुभ समाचार मिलने की भी संभावना है।
इन लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा नया…
12 hours agoबदलने वाला है इन 5 राशि के जातकों का भाग्य,…
22 hours agoBudh Gochar: बुध गोचर के लाभ से नए साल से…
24 hours ago