People of these 4 zodiac signs will be rich from Budh Margi

Budh Margi 2023: बुध आज हो रहे हैं मार्गी, इन 4 राशि के जातकों पर बरसेगा धन, कारोबार और नौकरी में भी मिलेगी तरक्की

People of these 4 zodiac signs will be rich from Budh Margi इस बुध गोचर से 5 राशियों के जीवन पर स्पष्ट प्रभाव पड़ रहा है।

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2023 / 09:24 AM IST
,
Published Date: January 18, 2023 9:24 am IST

People of these 4 zodiac signs will be rich from Budh Margi : बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। वे जब भी विचरण करने के लिए निकलते हैं यानी राशि परिवर्तन करते हैं तो सभी देवी-देवता उनके सौंदर्य को देखते रह जाते हैं। वे आज यानी 18 जनवरी की शाम 6 बजकर 18 मिनट पर धनु राशि में मार्गी हो रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब कोई ग्रह उल्टी चाल से सीधी चाल में आ जाता है तो उसे मार्गी होना कहते हैं।

यह मार्गी अवस्था लोगों को उसकी वक्री गति के प्रभावों से मुक्ति दिलवाती है। इसके चलते कुछ राशियों के जीवन में अमीरी आती है तो कुछ लोग दरिद्र भी हो जाते हैं। इस बुध गोचर से 5 राशियों के जीवन पर स्पष्ट प्रभाव पड़ रहा है।

Read more: Astro Tips: बरगद के पत्ते के उपाय से चमक उठेगा भाग्य, नौकरी-व्यापार में आ रही परेशानी होगी दूर 

बुध ग्रह का धनु में गोचर

मेष राशि

इस राशि के जो लोग नौकरी चेंज करने की सोच रहे हैं, उन्हें इसमें कामयाबी मिलेगी। बुध के गोचर होने से आपको किसी बेहतर जगह से जॉब का अच्छा ऑफर आ सकता है। आप पत्नी के साथ कहीं तीर्थांटन पर जा सकते हैं। आप रिश्तेदारों के साथ भी कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। आपको स्वास्थ्य और पेशेवर जीवन में आ रही मुश्किलों से निजात मिलेगी। आप उपाय के लिए रोजाना तुलसी के पौधे को पानी दें और उसका एक पत्ता धोकर जरूर चबाएं।

तुला राशि

मीडिया और लेखन कार्य से जुड़े इस राशि के लोगों के लिए आज बुध गोचर के साथ ही सुनहरा काल शुरू होने जा रहा है। बुध की वक्री गति की वजह से उन्हें अब तक अपने टारगेट को पूरा करने में परेशानियां आ रही थी लेकिन अब उनके काम करने और रिजल्ट देने की स्पीड अच्छी हो जाएगी। घर में भाई-बहनों के साथ चल रहे विवादों का समाधान होगा। जिंदगी में आपको पिता और गुरु का मार्गदर्शन मिलेगा। आप घर में तुलसी का पौधा लगाकर रोजाना सुबह-शाम उसकी पूजा करें।

Read more: ‘मैं विराट के 71वें शतक से पहले नहीं करूंगा शादी’, कोहली ने पूरा किया ये वादा, फैन को दिया स्पेशल ‘वेडिंग गिफ्ट’

मिथुन राशि

People of these 4 zodiac signs will be rich from Budh Margi : इस राशि के लोगों के लिए अच्छा समय शुरू होने जा रहा है। जो लोग शादी के लिए योग्य जीवनसाथी की तलाश में हैं, उनकी खोज अब पूरी हो सकती है। मां की ओर से इस काम में मदद मिल सकती है। अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो उसे अपने मां-बाप से मिलवा सकते हैं। जो विवाहित पार्टनर आपसी गलतफहमी का सामना कर रहे हैं, उनकी मुश्किलों का अंत हो सकता है। उपाय के लिए अपने बेडरूम में पौधा लगाना न भूलें।

कुंभ राशि

इस राशि के लोगों के घर निवेश या ब्याज पर दिए गए पैसों के जरिए धनलाभ के योग बनेंगे, जिसके चलते उन्हें अचानक बड़ी मात्रा में धनराशि हासिल हो सकती है। प्रेमी जोड़ों के लिए यह समय शानदार रहेगा। संतान प्राप्ति की इच्छुक महिलाएं गर्भधारण कर सकती हैं। पढ़ाई कर रहे लेखन, मास कम्युनिकेशन के स्टूडेंट्स के लिए अच्छा समय रहेगा। उपाय के लिए आप बच्चों को हरे रंग की कोई वस्तु दान करें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers