Paryushan Mahaparv 2024 : बिन मांगे पूरी होंगी सारी इच्छाएं..आज से पर्युषण पर्व के लगातार 8 दिनों तक करें भगवान् महावीर स्वामी जी की ये दिव्य आरती | Paryushan Mahaparv 2024

Paryushan Mahaparv 2024 : बिन मांगे पूरी होंगी सारी इच्छाएं..आज से पर्युषण पर्व के लगातार 8 दिनों तक करें भगवान् महावीर स्वामी जी की ये दिव्य आरती

All wishes will be fulfilled without asking..from today onwards, do this divine aarti of Lord Mahavir Swami Ji for 8 consecutive days of Paryushan festival

Edited By :   Modified Date:  August 31, 2024 / 03:40 PM IST, Published Date : August 31, 2024/1:59 pm IST

Paryushan Mahaparv 2024 : पर्यूषण शब्द का अर्थ है-आत्म के समीप निवास करना । इसका अभिप्राय है आध्यात्मिक जगत से स्वयं को जोड़ना । यह जैनों का सर्व प्रमुख उत्सव है। यह वर्ष मे भाद्रप्रद माह में मनाया जाता है। यह 8 दिवस का होता है । इन 8 दिनों मे जैन श्रावक श्राविका तप आराधना कर अपने कर्मों की निर्जरा करते है । इस पर्व का मुख्य उद्देश्य आत्मा को शुद्ध बनाने के लिए आवश्यक उपक्रमों पर ध्यान केंद्रित करना होता है । भगवान महावीर के जीवन काल से प्रभावित होकर पर्युषण पर्व को मनाया जाने लगा। माना जाता है जिस दौरान भगवान महावीर ने शिक्षा दी थी उस समय को ही पर्युषण पर्व कहा गया था । अंतिम दिन को संवत्सरी कहा जाता है, जो संवत्सरी प्रतिक्रमण का संक्षिप्त रूप है। सात दिन प्राप्ति के दिन होते हैं और आठवां दिन पूर्णता या उपलब्धि का दिन होता है।

Paryushan Mahaparv 2024 : आईये साथ में करें श्री महावीर स्वामी जी की ये दिव्या आरती 

ॐ जय महावीर प्रभु,
स्वामी जय महावीर प्रभु ।
कुण्डलपुर अवतारी,
चांदनपुर अवतारी,
त्रिशलानंद विभु ॥
सिध्धारथ घर जन्मे,
वैभव था भारी ।
बाल ब्रह्मचारी व्रत,
पाल्यो तप धारी ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु..॥

Paryushan Mahaparv 2024

आतम ज्ञान विरागी,
सम दृष्टि धारी ।
माया मोह विनाशक,
ज्ञान ज्योति जारी ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु..॥

जग में पाठ अहिंसा,
आप ही विस्तारयो ।
हिंसा पाप मिटा कर,
सुधर्म परिचारियो ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु..॥

Paryushan Mahaparv 2024

अमर चंद को सपना,
तुमने परभू दीना ।
मंदिर तीन शेखर का,
निर्मित है कीना ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु..॥

जयपुर नृप भी तेरे,
अतिशय के सेवी ।
एक ग्राम तिन्ह दीनो,
सेवा हित यह भी ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु..॥

Paryushan Mahaparv 2024

जल में भिन्न कमल जो,
घर में बाल यति ।
राज पाठ सब त्यागे,
ममता मोह हती ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु..॥

भूमंडल चांदनपुर,
मंदिर मध्य लसे ।
शांत जिनिश्वर मूरत,
दर्शन पाप लसे ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु..॥

Paryushan Mahaparv 2024

जो कोई तेरे दर पर,
इच्छा कर आवे ।
धन सुत्त सब कुछ पावे,
संकट मिट जावे ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु..॥

निशदिन प्रभु मंदिर में,
जगमग ज्योत जरे ।
हम सेवक चरणों में,
आनंद मूँद भरे ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु..॥

ॐ जय महावीर प्रभु,
स्वामी जय महावीर प्रभु ।
कुण्डलपुर अवतारी,
चांदनपुर अवतारी,
त्रिशलानंद विभु ॥

 

Read more : यहां पढ़ें

Jain Parshwanath Chalisa : बेहद्द शक्तिशाली है पार्श्वनाथ चालीसा का पाठ, बढ़ जाएगी स्मरणशक्ति, धन एवं खुशियों की होगी बौछार

Jain Chaubisi Stotra : घनघोर तिमिर चहुंओर या हो फिर मचा हाहाकार, कर्मों का फल दुखदायी या फिर ग्रहों का अत्याचार…

Mahaveer swami ki Aarti : भगवान महावीर की कृपा पाने के लिए पढ़ें 3 मनमोहक आरतियां…