Panch Mahayog being made on Rakshabandhan: इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। दअसल, रक्षाबंधन पर भद्रा के चलते त्योहार दो तिथियों में बंट गया है> भद्रा काल 30 अगस्त को सुबह पूर्णिमा तिथि के साथ आरंभ हो जाएगा और रात 9 बजरकर 2 मिनट तक रहेगा। 700 साल बाद ऐसा संयोग बना है जब रक्षाबंधन के दिन पंच महायोग बन रहा है। इतना ही नहीं 30 अगस्त को रक्षाबंधन के पूरे दिन भद्रा काल भी रहेगा, जिसे अशुभ माना जाता है।
700 साल बाद रक्षाबंधन पर पंचमहायोग
ज्योतिष के अनुसार इस बार 30 अगस्त को सावन पूर्णिमा के दिन सूर्य, बुध, गुरु, शुक्र और शनि ग्रह मिलकर पंच महायोग का निर्माण कर रहे हैं। इन 5 ग्रहों की ऐसी स्थिति बुधादित्य, वासरपति, गजकेसरी और शश योग भी बनाएगी, जिससे रक्षाबंधन का शुभ फल कई गुना बढ़ सकता है। इस दिन भातृ वृद्धि योग भी बन रहा है, जिससे भाइयों की सुख समृद्धि और सुरक्षा बढ़ेगी।
रक्षाबंधन पर भूलकर भी न करें ये गलतियां
1. भद्राकाल में न बांधें रखें- ज्योतिषियों का कहना है कि भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए। 30 अगस्त को पूर्णिमा की शुरुआत के साथ ही भद्रा लग रही है और यह रात 9.02 बजे तक रहेगी। इसलिए रक्षाबंधन पर्व इसके बाद ही मनाना चाहिए।
2. दिशा का रखें ध्यान- पुरोहितों का कहना है कि भूलकर भी उत्तर पश्चिम दिशा में बैठकर भाई को राखी नहीं बांधनी चाहिए। ऐसा करना अपशकुन माना जाता है। इस समय बहनों का मुंह दक्षिण पश्चिम दिशा में होना चाहिए। जबकि भाई उत्तर पूर्व की ओर देखें।
3. प्लास्टिक की राखी न बांधें- ज्योतिषियों के अनुसार बाजार में आजकल बिक रहीं प्लास्टिक की राखी भाई को नहीं बांधना चाहिए। क्योंकि प्लास्टिक केतु का पदार्थ माना जाता है और बदनामी का कारक माना जाता है। इसके अलावा टूटी फूटी और अशुभ चिह्नों वाली राखी भी न बांधें।
4. बहनों को न दें यह तोहफा- रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार में नुकीली चीजें भेंट नहीं करनी चाहिए। छुरी, कांटा, आईना या फोटोफ्रेम भेंट न दें। रूमाल या जूते चप्पल भी उपहार में न दें। बुध से जु़ड़ी चीजें उपहार देना चाहिए।
5. ऐसे कपड़े न पहने- रक्षाबंधन के दिन काले कपड़े पहनकर राखी नहीं बांधनी चाहिए। इसकी जगह लाल और हरे रंग के कपड़े पहनकर त्योहार मनाना चाहिए।
6. खानपान का रखें ध्यान- ज्योतिषियों के मुताबिक, त्योहार पूजापाठ से जुड़े होते हैं, इसलिए रक्षाबंधन त्योहार पर भी खानपान का ध्यान रखना चाहिए। इस दिन मांस मदिरा लहसुन प्याज जैसे तामसिक पदार्थों के सेवन से दूर रहना चाहिए और सात्विक भोजन करना चाहिए।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें।)
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Labh Panchami : लाभ पंचमी के दिन पूजा अर्चना के…
4 hours agoShukra gochar: 7 नवंबर को धनु में होगा शुक्र का…
10 hours agoChhath Puja 2024: नहाए-खाए के साथ शुरू हुआ छठ का…
13 hours ago