अमरनाथ यात्रा के लिए अप्रैल से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण.. हर रोज इतने लोग कर सकेंगे आवेदन

अमरनाथ यात्रा के लिए अप्रैल से शुरू होगा ऑनलाइन पंजीकरण.. हर रोज इतने लोग कर सकेंगे आवेदन

अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अप्रैल से शुरू होगा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: March 11, 2022 1:39 am IST

जम्मू, 10 मार्च (भाषा) अमरनाथ यात्रा के लिए अप्रैल से तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने बृहस्पतिवार रात यह घोषणा की।

पढ़ें- पाकिस्तानी सेना का दावा…124 KM प्रति घंटे की रफ्तार से भारत की ओर से घुसा मिसाइल

श्राइन बोर्ड ने अप्रैल से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पंजीकरण शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र के तीर्थस्थल में तीर्थयात्रियों की आवाजाही के लिए आरएफआईडी आधारित ट्रैकिंग की जाएगी।

पढ़ें- बीजेपी की बादशाहत.. यूपी, गोवा और मणिपुर में ‘कैप्टन’ करीब तय, उत्तराखंड में सस्पेंस बरकरार

एसएएसबी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल सिंह ने जम्मू संभागीय आयुक्त राघव लैंगर की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान आगामी यात्रा के लिए व्यवस्था की समीक्षा करने के दौरान कहा, ‘अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अप्रैल 2022 के महीने में 20,000 पंजीकरण प्रति दिन की सीमा के साथ शुरू होगा।’

पढ़ें- यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सपा की पल्लवी पटेल ने हराया, 6832 वोटों से किया पराजित 

उन्होंने कहा कि यात्रा के दिनों में निर्धारित काउंटर पर ऑन स्पॉट(तत्काल) पंजीकरण भी किए जाएंगे।

पढ़ें- उर्फी ने मचाया तहलका.. बदन में सिर्फ पहनीं जंजीरें-लगाए ताले, बिना टॉप के बेधड़क सड़कों पर घूमती रहीं

राहुल सिंह ने कहा कि अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने इस साल की तीर्थ यात्रा के दौरान वाहनों और तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर नज़र रखने को लेकर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) का उपयोग करने का निर्णय लिया है।