Navratri Kalratri Mata ki Aarti : नवरात्री के सातवें दिन माँ कालरात्रि की आरती करने से अकाल मृत्यु के भय से मिलेगी मुक्ति, सभी सिद्धियों की होगी प्राप्ति | Navratri Kalratri Mata ki Aarti

Navratri Kalratri Mata ki Aarti : नवरात्री के सातवें दिन माँ कालरात्रि की आरती करने से अकाल मृत्यु के भय से मिलेगी मुक्ति, सभी सिद्धियों की होगी प्राप्ति

By doing Maa Kaalratri's Aarti on the seventh day of Navratri, you will be freed from the fear of untimely death, you will attain all the Siddhis

Edited By :  
Modified Date: September 27, 2024 / 06:36 PM IST
,
Published Date: September 27, 2024 6:36 pm IST

Navratri Kalratri Mata ki Aarti :माँ दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती हैं। इनके शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है। सिर के बाल बिखरे हुए हैं। गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है। इनके तीन नेत्र हैं। ये तीनों नेत्र ब्रह्मांड के सदृश गोल हैं। इनसे विद्युत के समान चमकीली किरणें निःसृत होती रहती हैं। माँ कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है, लेकिन ये सदैव शुभ फल ही देने वाली हैं। इसी कारण इनका एक नाम ‘शुभंकारी’ भी है। अतः इनसे भक्तों को किसी प्रकार भी भयभीत अथवा आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है।

Navratri Kalratri Mata ki Aarti : आईये यहां पढ़ें कालरात्रि माता की आरती

आईये यहां पढ़ें कालरात्रि माता की आरती
कालरात्रि जय जय महाकाली
काल के मुंह से बचाने वाली
दुष्ट संहारिणी नाम तुम्हारा
महा चंडी तेरा अवतारा

Navratri Kalratri Mata ki Aarti
पृथ्वी और आकाश पर सारा
महाकाली है तेरा पसारा
खंडा खप्पर रखने वाली
दुष्टों का लहू चखने वाली
कलकत्ता स्थान तुम्हारा

Navratri Kalratri Mata ki Aarti
सब जगह देखूं तेरा नजारा
सभी देवता सब नर नारी
गावे स्तुति सभी तुम्हारी
रक्तदंता और अन्नपूर्णा

Navratri Kalratri Mata ki Aarti
कृपा करे तो कोई भी दुःख ना
ना कोई चिंता रहे ना बीमारी
ना कोई गम ना संकट भारी
उस पर कभी कष्ट ना आवे
महाकाली मां जिसे बचावे
तू भी ‘भक्त’ प्रेम से कह
कालरात्रि मां तेरी जय।

———-

Read more : यहां पढ़ें 

Katyayani Mata ki Aarti lyrics : नवरात्री के छठे दिन ज़रूर पढ़ें माँ कात्यायनी की पावन आरती, विवाह सम्बन्धी अड़चनों को दूर करने की एक अचूक पूजा

Devi Durga Kavach in hindi : रोज़ाना सुनने मात्र से ही होगा चमत्कारी लाभ, मनोकामना एवं इच्छा पूर्ति के लिए ज़रूर करें देवी दुर्गा कवच का पाठ

शारदीय नवरात्री 2024 : नवरात्री के नौ दिन लगातार पढ़ें और सुनें श्री दुर्गा चालीसा का पाठ, मिलेगी खोयी हुई धन संपत्ति और सम्मान

Maa Durga Kavach : नवरात्री पर जरूर पढ़ें एक ऐसा गोपनीय रक्षा कवच जो हर स्थिति में करता है रक्षा,, बाँह थामे लगाता है नैय्या पार

Navratri Maa Durga ke 9 Roop : जानिये माँ आदिशक्ति दुर्गा के नौ रूपों की अद्भुत गाथा एवं माँ के विभिन्न रूपों द्वारा पाए जाने वाले वरदान

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp