Navratri Bhakti Geet : भजन सुनने और गाने से न केवल सकारात्मकता और खुशहाली बढ़ती है बल्कि भजन भक्ति मार्ग को प्रशस्त करता है। भक्ति से सात्विक गुणों का विकास होता है | भक्ति गीत सुनने से आंतरिक शांति की भावना आती है, आत्मविश्वास और आत्म – सम्मान बढ़ता है |
Navratri Bhakti Geet : आईये यहाँ सुनें और पढ़ें माता रानी का भजन
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे ।
॥ मेरी अँखियों के सामने ही रहना… ॥
हम तो हैं चाक्कर मैय्या तेरे दरबार के,
भूखें हैं हम तो मैय्या बस तेरे प्यार के॥
॥ मेरी अँखियों के सामने ही रहना… ॥
Navratri Bhakti Geet
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
चरणों से हमको कभी करना न दूर माँ॥
॥ मेरी अँखियों के सामने ही रहना… ॥
मुझे जानके अपना बालक मेरी सब भूल तू भुला देना,
शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना॥
॥ मेरी अँखियों के सामने ही रहना… ॥
Navratri Bhakti Geet
तुम हो शिव जी की शक्ति मैय्या शेरोंवाली,
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैय्या तुम हो काली॥
बांके अमृत की धार सदा बहना,
ओ शेरोंवाली जगदम्बे॥
॥ मेरी अँखियों के सामने ही रहना… ॥
तेरे बालक को कभी माँ सबर आये,
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये॥
मुझे इसके सिवा कुछ न कहना,
ओ शेरोंवाली जगदम्बे ॥
॥ मेरी अँखियों के सामने ही रहना… ॥
Navratri Bhakti Geet
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैय्या जी,
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैय्या जी॥
हैं भजन तेरा भक्तों का गहना,
ओ शेरोंवाली जगदम्बे ॥
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरोंवाली जगदम्बे।
॥ मेरी अँखियों के सामने… ॥
Read more : यहाँ सुनें और पढ़ें