luck of these zodiac signs change and money will rain with Navpancham Rajyog

300 साल बाद बन रहा नवपंचम राजयोग, इन राशि वालों की बदलेगी किस्मत, होगी पैसो की बारिश

Navpancham Rajyog : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह गोचर करता है तो अक्सर कई तरह के शुभ और राजयोगों का निर्माण होता है। इसका प्रभाव

Edited By :   Modified Date:  April 7, 2023 / 08:37 AM IST, Published Date : April 7, 2023/8:31 am IST

नई दिल्ली : Navpancham Rajyog : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह गोचर करता है तो अक्सर कई तरह के शुभ और राजयोगों का निर्माण होता है। इसका प्रभाव वैसे तो सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलता है। लेकिन कुछ राशि के जातक ऐसे होते हैं, जिन्हें विशेष रूप से इसका लाभ मिलता है। बता दें कि 300 साल बाद सूर्य, गुरु और मंगल के कारण इस योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही शनि उदय और मंगल गोचर के कारण भी ये योग बन रहा है।

ज्योतिष शास्त्र में कुंडली में बनने वाले इन राजयोगों को बहुत ही शुभ माना जाता है।जब ये राजयोग कुंडली में बनते हैं, तो कई राशियों को इसका विशेष लाभ प्राप्त होता है। लेकिन नवपंचम राजयोग के निर्माण से चार राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस अवधि में सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : 07 April Ramadan 2023 Sehri And Iftar Time : रमजान मुबारक महीना! यहां जानें सहरी और इफ्तार का समय 

नवपंचम राजयोग से मिलेगा इन राशि वालों को लाभ

मेष राशि

Navpancham Rajyog :  नवरपंचम राजयोग का शुभ प्रभाव विशेष रूप से मेष राशि के जातकों के जीवन पर देखने को मिलेगा। इस दौरान इनकी ऊर्जा का स्तर काफी बढ़ेगा. साथ ही, व्यक्ति के अटके हुए कार्य पूरे होंगे। इतना ही नहीं, अगर किसी नए काम की शुरुआत के बारे में सोच रहे हैं, तो ये समय अनुकूल है। व्यापार संबंधी कोई योजना बना रहे हैं,तो सफलता मिलेगी।

यह भी पढ़ें : इन तीन राशियों के पास चुम्बक की तरह खिंचा आएगा पैसा, कभी नहीं होगी धन की कमी… 

मिथुन राशि

नवपंचम राजयोग का शुभ प्रभाव इस राशि के जातकों पर भी विशेष रूप से देखने को मिलेगा। इस अवधि में आकस्मिक धनलाभ के योग बनते नजर आ रहे हैं। साथ ही, पदोन्नति के योग भी बनते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वाणी प्रयोग का सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा। इन जातकों को कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।

कर्क राशि

Navpancham Rajyog :  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए नवपंचम राजयोग शुभ माना जा रहा है। इस दौरान व्यक्ति में निखार आएगा और जातक की इच्छा पूर् होगी. इतना ही नहीं, इन जातकों को भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा। अचानक से तिजोरी में खूब सारा धन का आगमन होगा।

यह भी पढ़ें : इन राशियों पर बनेगा ‘गृह लक्ष्मी योग’, जातकों का होगा भाग्योदय, सुख-शांति के साथ होगी धन की प्राप्ति

कन्या राशि

ज्योतिषीयों की माने तो 300 साल बाद बनने वाला नवपंचम राजयोग कन्या राशि वालों के लिए भी शुभ माना जा रहा है। नवपंचम राजयोग के कारण व्यक्ति की आय के नए स्त्रो खुलेंगे और व्यक्ति की रुचि धार्मिक कार्यों में बढ़ेगी। कारोबारी वर्ग को भी इस दौरान सफलता प्राप्त होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें