Nag Panchami Puja Vidhi: नाग पंचमी पर इस खास विधि से करें नाग देवता की पूजा, नोट करें शुभ मुहूर्त और उपाय |Nag Panchami Puja Vidhi

Nag Panchami Puja Vidhi: नाग पंचमी पर इस खास विधि से करें नाग देवता की पूजा, नोट करें शुभ मुहूर्त और उपाय

Nag Panchami Puja Vidhi: नाग पंचमी पर इस खास विधि से करें नाग देवता की पूजा Nag Panchami Puja Vidhi । Nag Panchami 2024

Edited By :  
Modified Date: August 7, 2024 / 06:10 PM IST
,
Published Date: August 7, 2024 6:10 pm IST

Nag Panchami Puja Vidhi: हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, ग्रह, नक्षत्र, देवी-देवता और तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। ग्रहों के परिवर्तन से सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अभी सावन का पवित्र महीना चल रहा है। हिंदू धर्म में देवी देवताओं के साथ-साथ नाग, गंधर्व, नदी, पेड़ पौधों की भी पूजा की जाती है। सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है और इस दिन भगवान शिव के साथ नाग देवता की पूजा की जाती है। इस बार नाग पंचमी का त्योहार 9 अगस्त शुक्रवार को मनाया जाएगा।

Nag Panchami Subh Muhurt। Nag Panchami Puja Vidhi । Nag Panchami 2024

 नाग पंचमी मुहूर्त (Nag Panchami Subh Muhurt)

नाग पंचमी को सुबह 6 बजकर 1 मिनट से लेकर 8 बजकर 37 मिनट तक सबसे उत्तम मुहूर्त है। इस बार नाग पंचमी पर कई योग बनने वाले हैं। इस दिन शिववास योग, सिद्ध योग, साध्य योग, बव और बालव, करण योग शामिल है। इस बार नाग पंचमी हस्त नक्षत्र के शुभ संयोग में मनाई जाएगी। कहते हैं इस दिन नागराज को प्रसन्न करने सो वो जीवन में आ रहे कष्टों को दूर करते हैं साथ ही इस दिन किए उपाय से कालसर्प दोष से भी मुक्ति मिलेगी।

Read more: Nag Panchami Upay: नागराज को प्रसन्न करने के लिए नाग पंचमी के दिन करें ये उपाय, कालसर्प दोष होगा दूर, हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति

नाग पंचमी पूजा विधि

  • नाग पंचमी के दिन प्रात: स्नान आदि के बाद शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।
  • घर के प्रवेश द्वार के पास पुताई कर नाग देवता के चिन्ह अंकित करें और पूजा करें।
  • नाग देवता की पूजा में ताजे और सुगंधित फूल चढ़ाएं। खासतौर पर सफेद और पीले फूल चढ़ाएं।
  • धूप और दीपक जलाकर नाग देवता की आरती करें, इससे पूजा स्थल पवित्र होता है।
  • नाग देवता को मीठे का भोग लगाएं। खासतौर पर लड्डू, खीर और दूध चढ़ाएं।
  • नाग पंचमी की कथा सुने और नाग देवता के लिए खेत या खुले स्थान पर दूध रखें।
  • पूजा के बाद नाग देवता का प्रसाद सबमें बांटें। प्रसाद बांटने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

(यह लेख केवल धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers