Mysterious things of Neem Karoli Baba : नई दिल्ली। नीम करोली बाबा का नाम 20वीं सदी के ऐसे महान संतो में गिना जाता है जिनमे कई प्रकार की दिव्य शक्तियां थीं। नीम करोली बाबा के भक्त और प्रशंसक उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं। नीम करोली बाबा हनुमान जी के बड़े भक्त थे और आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि उन्होंने हनुमान जी के 108 मंदिर बनवाए थे। देश ही नहीं दूसरे मुल्क के भी लोग नीम करोली बाबा को अपना ईष्ट मानते हैं। उनके दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से उत्तराखंड के कैंची धाम पहुंचते हैं। बाब के चमत्कार आज भी लोगों के जेहन में हैं।
Mysterious things of Neem Karoli Baba : नीम करोली बाबा की कृपा मात्र से लोगों का जीवन बन जाता है। मान्यता है कि सच्चे दिल से उनके प्रति आस्था रखने वाले भक्तों के साथ कभी बुरा नहीं होता और उनका जीवन सुखमय व्यतीत होता है। बाबा नीम करोली ने चार ऐसी बातों के बारे में बताया है जिसे दूसरों से साझा करने से नुकसान होता है।
1. दान-पुण्य का बखान न करें
2.सैलरी या आय के बारे में जिक्र
3.अपनी कमजोरी और ताकत का जिक्र
4.अतीत को भूल जाएं किसी से न करें साझा
Shani Pradosh Vrat 2025: आज है साल का पहला शनि…
13 hours ago