जबलपुर। अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम समाज भी सामने आया है…. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने राममंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम समाज से भी धन संग्रह करने का अभियान शुरू किया है… अभियान के तहत श्रीराम मंदिर समर्पण निधि समिति के सदस्यों को साथ लेकर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच समाज के घर-घर में जाकर दस्तक देगा और मुस्लिम भाईयों से भी मंदिर निर्माण के लिए भावनात्मक आर्थिक सहयोग लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ के लिए पूरी तरह तैयार हुआ हरिद्वार, इन तिथियों पर होगा शाही स्नान, जा…
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के मुद्दीन ने इस अभियान की शुरुआत का ऐलान किया है… मुद्दीन का कहना है कि रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए मुस्लिम समाज पहले ही अपनी सहमति दे चुका है और अब समाज इसके लिए आर्थिक सहयोग भी देगा ताकि देश में सामाजिक समसरता की मिसाल पेश की जा सके और आने वाली मुस्लिम पीढ़ी भी राममंदिर निर्माण में अपनी भागीदारी पर गर्व कर सके।
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान जुटाने संसदीय क्षेत्र में …
साल 2025 आते ही बुध बदलेंगे अपनी चाल, चमक उठेगी…
9 hours agoसोमवार का दिन इन तीन राशियों के लिए रहेगा शुभ,…
10 hours ago