These zodiac sign will become rich with dhan lakshmi yoga

बुध का मीन राशि में गोचर बनाएगा सबसे प्रबल योग, सूर्य की तरह चमक जाएगा इन पांच राशि वाले जातकों का भाग्य

बुध का मीन राशि में गोचर बनाएगा सबसे प्रबल योग, सूर्य की तरह चमक जाएगा इन पांच राशि वाले जातकों का भाग्य

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2023 / 05:24 AM IST
,
Published Date: March 16, 2023 5:24 am IST

मेष

मेष राशि वालों के लिये बुध नीच के होकर बाहरवें घर में परिवर्तन कर रहे हैं जो कि आपके व्यय का भाव है। बारहवें घर के स्वामी बृहस्पति हैं जिनसे बुध शत्रुता रखते हैं। कुल मिलाकर बुध आपके लिये इस समय शुभ नहीं कहे जा सकते। यह आपके खर्चों में बढ़ोतरी करवा सकते हैं। आत्मबल में भी कमी ला सकते हैं। हो सकता है सामाजिक गतिविधियों में भी आपकी सक्रियता में कमी आये। स्वास्थ्य पर भी आपको ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। आपकी पर्सनल लाइफ ठीक-ठाक रहने के आसार हैं लेकिन पार्टनर के साथ हो सकता है रिश्तों में थोड़ी कड़वाहट पैदा हो। हालांकि 12वें नीच के बुध के साथ शुक्र उच्च के होकर गोचर कर रहे हैं। इसलिये हो सकता है आपको खट्टे अनुभवों के साथ कुछ मीठे अहसास भी हों।

बुध के उपाय

ऊँ ऎं स्त्रीं श्रीं बुधाय नम:
नियमित रूप से तुलसी में जल कार्य प्रदान करें एवं नवग्रह चालीसा का पाठ करें
बुधवार के दिन पशुओं को हरा चारा खिलाएं

वृष

आपकी राशि से बुध लाभ घर में नीच के हो रहे हैं। लेकिन इसी समय लाभ घर में राशि स्वामी उच्च के होकर गोचर कर रहे हैं। आपको बुध के इस परिवर्तन से लाभ ही मिलने के आसार हैं। आपके लिये फाइनेंशियली यह समय अच्छा कहा जा सकता है। रोमांटिक लाइफ में भी आपके रिश्ते सौहार्दपूर्ण रहने के आसार हैं। जो जातक विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिये प्रयासरत हैं उन्हें सफलता मिल सकती है।

बुध के उपाय

ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:
नियमित रूप से गायत्री पाठ करना चाहिए !

मिथुन

बुध आपकी राशि के स्वामी हैं जो कि कर्मभाव में नीच के हो रहे हैं। हालांकि इसी भाव में शुक्र उच्च के भी हैं। यह समय आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है। खासतौर पर प्रोफेशनल लाइफ में आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। पदोन्नति के साथ-साथ वेतन वृद्धि की उम्मीद भी आप इस दौरान कर सकते हैं। इस समय आप अपने प्रतिद्वंदियों को करारा जवाब देने में सक्षम रह सकते हैं। कार्यस्थल पर जो लोग आपकी छवि को नुक्सान पंहुचाने के प्रयास में हैं उन्हें भी मुंह की खानी पड़ सकती है। इस समय आप केवल अपने काम पर ध्यान दें बाकि अपने आप हो जायेगा।

बुध के उपाय

ऊँ ऎं स्त्रीं श्रीं बुधाय नम:
हरा वस्त्र, हरी सब्जी, मूंग का दाल एवं हरे रंग के वस्तुओं का दान

कर्क

भाग्य स्थान में बुध नीच के हो रहे हैं। यह आपके लिये शुभ संकेत नहीं है। आपको अपनी लाइफ के लगभग हर फिल्ड में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सामाजिक तौर पर भी आपकी सक्रियता में कमी आ सकती है। भाग्य का साथ हो सकता है आपको कम ही मिले। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, लापरवाही समस्या को बढ़ा सकती है। पर्सनल रिलेशनशिप में भी डिस्टरबेंस महसूस कर सकते हैं। रोमांटिक लाइफ में किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिये अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें।

बुध के उपाय

ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:
सुहागिन स्त्रियों को भोजन कराएं व चूड़ी दान में दें

सिंह

सिंह राशि वालों के लिये अष्टम भाव में बुध नीच राशि में जा रहे हैं। इसी राशि में शुक्र उच्च के भी हैं। बुध आपके लिये अनपेक्षित धन लाभ के योग बना रहे हैं। कार्यस्थल पर आप इस समय अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। आपको अपनी अधिकांश परियोजनाओं में सफलता मिल सकती है। सामाजिक मंचों पर भी आप चर्चित व्यक्ति रह सकते हैं। आपको इस सुनहरे समय का भरपूर लाभ उठाना चाहिये।

बुध के उपाय

ॐ बुं बुधाय नमः
गाय को हरा चारा, हरा साग खिलाये

कन्या

आपकी राशि के स्वामी स्वयं बुध हैं जो कि आपकी राशि से सप्तम भाव में नीच के हो रहे हैं। आपकी राशि पर बुध की सपष्ट दृष्टि भी पड़ रही है। यदि आपकी किसी परियोजना की फाइल सरकारी दफ्तर में कहीं अटकी है तो अधिकारियों से बातचीत में विनम्रता रखें। यदि कहीं कोई कानूनी पेंच अटका है तो हो सकता है परिणाम आपको अपेक्षानुसार न मिलें। बिजनेस करने वालों के लिये भी सौदा घाटे का रह सकता है। स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहें। मानसिक तनाव से बचने के लिये ध्यान व योग क्रियाओं के लिये समय निकालें। हालांकि आपकी राशि को सप्तम भाव से उच्च के शुक्र भी देख रहे हैं। इसलिये कुछ अच्छा होने की उम्मीद भी बनाये रखें।

बुध के उपाय

ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:
नियमित रूप से गायत्री पाठ करना चाहिए !

तुला

आपकी राशि के स्वामी शुक्र हाल ही में छठे भाव में उच्च के होकर गोचररत हुए हैं इसी भाव में बुध का नीच होकर गोचर करना आपके लिये थोड़ी बहुत परेशानी ला सकता है लेकिन आपको किसी भी तरीके से घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप पर इसका अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद ले सकते हैं। फाइनेंशियल कंडीशन भी बेहतर रहने की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान प्रतिस्पर्धी कुछ चाल चल सकते हैं लेकिन आप पर इस का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आपके लिये सलाह है कि ऐसे लोगों पर ध्यान दिये बगैर अपने काम से काम रखें व आगे बढ़ते रहें। रंगमंच, संगीत, साहित्य आदि रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिये बहुत ही सौभाग्यशाली समय रहने की संभावनाएं हैं।

बुध के उपाय

ऊँ ऎं स्त्रीं श्रीं बुधाय नम:
नियमित रूप से तुलसी में जल कार्य प्रदान करें एवं नवग्रह चालीसा का पाठ करें
बुधवार के दिन पशुओं को हरा चारा खिलाएं

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वालों के लिये पंचम भाव में बुध नीच होकर गोचर करेंगें। हो सकता है पर्सनल लाइफ में यह आपके लिये अपेक्षित परिणाम न लेकर आये। मानसिक तौर पर भी आप इस समय स्वयं को तनावग्रस्त रह सकते हैं। आप असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं जिससे हो सकता है आपको निर्णय लेने में भी परेशानी आये। हमारी सलाह है कि कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी सहकर्मी, घर के बड़े बुजूर्ग या अपने किसी खास करीबी से अपनी दुविधा को साझा करें। फाइनेंशियल कंडीशन में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है। हालांकि इसी भाव में शुक्र उच्च के भी चल रहे हैं। इसलिये ज्यादा टेंशन में आने की जरुरत नहीं है कुछ अच्छा भी जरुर होगा।

बुध के उपाय

ॐ बुं बुधाय नमः
हरा वस्त्र, हरी सब्जी, मूंग का दाल एवं हरे रंग के वस्तुओं का दान

धनु

आपकी राशि से सुख भाव में बुध नीच राशि के होकर गोचर करेंगें। इसी भाव में शुक्र उच्च के होकर गोचर कर रहे हैं। बुध का यह परिवर्तन आपके लिये अनुकूल परिणाम लेकर आ सकता है। पर्सनल लाइफ में समृद्धि आने के आसार हैं। परिजनों व अपने दोस्तों के साथ भी अच्छा समय इस दौरान व्यतीत कर सकते हैं। यदि गत दिनों आपने कोई निवेश किया है तो इस समय उसका लाभ मिल सकता है। कुल मिलाकर यह समय आपके लिये काफी रोमांटिक रहने वाला है।

बुध के उपाय

ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:
नियमित रूप से गायत्री पाठ करना चाहिए !

मकर

आपकी राशि से तीसरे स्थान में बुध नीच राशि के हो रहे हैं। इस दौरान सगे संबंधियों के साथ किसी भी विवाद में न पड़े अन्यथा आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं। यह समय अपने आपको शांत रखने का है। कुछ माइनर फाइनेंशियल लॉस हो सकते हैं हालांकि इनका आपकी बचत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कुछ ऐसे नये दोस्त आपकी लाइफ में आ सकते हैं जो फ्यूचर में आपके काम आयें। नौकरीशुदा जातक किसी भय से आशंकित रह सकते हैं।

बुध के उपाय

ऊँ ऎं स्त्रीं श्रीं बुधाय नम:
नियमित रूप से तुलसी में जल कार्य प्रदान करें एवं नवग्रह चालीसा का पाठ करें
बुधवार के दिन पशुओं को हरा चारा खिलाएं

कुंभ

आपकी राशि से ही बुध गोचर कर धन भाव में नीच के हो रहे हैं। इसी भाव में शुक्र भी उच्च होकर गोचर कर रहे हैं। आपके लिये धन लाभ के आसार हैं। ज्वेलरी से जुड़े कारोबारियों के लिये भी यह समय लाभकारी रह सकता है। विद्यार्थी इस समय अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। अपनी कम्यूनिकेशन स्किल से आप और अधिक उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। व्यायाम के लिये नियमित रूप से समय निकालना आपके स्वास्थ्य के लिये लाभकारी रह सकता है।

बुध के उपाय

ॐ बुं बुधाय नमः
सुहागिन स्त्रियों को भोजन कराएं व चूड़ी दान में दें

मीन

बुध का परिवर्तन आपकी ही राशि में हो रहा है जहां व नीच के माने जात हैं। अचानक से आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। स्वास्थ्य के प्रति भी आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। रोमांटिक लाइफ अच्छी रहने के आसार हैं। कुछ जातक विदेश जाने का मन भी बना सकते हैं। पर्सनल लाइफ में आपको थोड़ी टेंशन हो सकती है। हालांकि आपकी ही राशि में शुक्र का गोचर करना आपके लिये पोजिटिव भी है।

बुध के उपाय

ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:
गाय को हरा चारा, हरा साग खिलाये

 
Flowers