भोपाल। भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आज प्रेस कांफ्रेंस लेकर कोरोना से बचचे हनुमान चालीसा पाठ करने के बयान पर अपनी सफाई दी। उन्होने कहा कि मैंने अपने वीडियो में बात कही है कि
शासन कोरोना से मुक्ति पाने का प्रयास कर रहा है। मैंने कहा है हमें भी प्रयास करना चाहिए, अपने आराध्य को प्रसन्न करने को मैने कहा है। हमारे यहां की संस्कृति औऱ पूजा-पाठ साइंटिफिक है।
ये भी पढ़ें: 27 जुलाई से बदल जाएंगे सामान बेचने-खरीदने के नियम, ई-कॉमर्स कंपनियां भी नहीं …
उन्होने कहा कि पाठ करने से इम्यून सिस्टम बढ़ता है, देश में यदि एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ होगा तो वातावरण शुद्ध होगा, ताली और थाली का भी असर हुआ था। उन्होने कहा कि कांग्रेस का काम हमेशा विरोध करना है, हमें कांग्रेस के विरोध की परवाह नहीं है।
ये भी पढ़ें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, कई देशों से सार्वजनिक खरीद पर लगाया प्रति…
इसके अलावा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने राममंदिर भूमिपूजन पर बोंली कि राममंदिर के लिए जब संघर्ष करना चाहिए था तब किया था, बाबर के आराध्य भगवान राम नहीं थे, इस मामले में विवाद का प्रश्न ही नहीं था, प्रधानमंत्री वहां रहेंगे, हम यहां प्रभुरामजी की पूजन करेंगे।
ये भी पढ़ें: महंत रामसुंदर दास बोले- राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त का मुहूर्त शुभ नही…
जिले में लॉकडाउन पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, उनकी बकरा ईद है तो हमारा भी रक्षाबंधन का त्यौहार है, ‘हम तो बकरा ईद मनाएंगे’ ऐसे बयान देना कानून का उल्लंघन है, सांसद ने कहा पहले तब्लीगी जमात के जरिये जितना संक्रमण फैलाना था फैला लिया लेकिन अब ऐसा नहीं करने देंगे।
Maa Laxmi: भूल से भी न करें मां लक्ष्मी से…
11 hours ago