luck of these 7 zodiac sign will get rich with Mangal Gochar

मंगल गोचर से बदलेगा इन राशि वालों का भाग्य, चारों तरफ से होगी पैसों की बारिश

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2023 / 08:40 PM IST
,
Published Date: May 15, 2023 8:40 pm IST

नई दिल्ली : Mangal Gochar : ग्रहों के सेनापित मंगल राशि परिवर्तन कर चुके हैं। उन्होंने 10 मई को दोपहर 1 बजकर 49 मिनट पर कर्क राशि में गोचर किया था। कर्क राशि मंगल की नीच की मानी जाती है। ऐसे में इस राशि परिवर्तन का जहां कुछ राशियों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। वहीं, कुछ राशियों की किस्मत खुल जाएगी। उनको भाग्य का साथ मिलने लगेगा और हर काम बनने लगेंगे।

यह भी पढ़ें : बढ़ सकती है दिग्विजय सिंह की मुश्किलें, भाजपा विधायक ने दिया मानहानि का नोटिस 

इन राशि वालों की खुलेगी किस्मत

मेष

Mangal Gochar : मंगल गोचर से मेष राशि वालों को शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। आमदनी और में अच्छी वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा। हालांकि, माता-पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

वृष

मंगल का गोचर वृष राशि के जातकों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा। जो लोग वाहन या भूमि खरीदना चाहते हैं तो यह इच्छा पूरी होगी। नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए यह गोचर अनुकूल समय लेकर आएगा। काम को लेकर हो रही परेशानी दूर होगी।

यह भी पढ़ें : सपने में इन चीजों को देखना माना जाता है बहुत शुभ, धन लाभ और भाग्य में होती है वृद्धि 

मिथुन

Mangal Gochar : मंगल गोचर से मिथुन राशि वालों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. विरोधी पक्ष आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे लेकिन गोचर के प्रभाव से आप पर कोई असर नहीं होगा।

कन्या

मंगल गोचर से कन्या राशि वालों की कई इच्छाएं पूरी होंगी और आर्थिक परेशानियां खत्म हो जाएंगी। व्यवसाय में अच्छा लाभ होगा और नौकरी करने वाले लोग अच्छा बदलाव कर पाएंगे। इस दौरान दोस्तों का सानिध्य प्राप्त होगा, जिससे अच्छा अनुभव होगा।

यह भी पढ़ें : इस अंक वाले लोगों के पास होता है बेशुमार पैसा, धन के मामले में होते हैं बेहद लकी

तुला

तुला राशि वालों के नजरिए में बदलाव होगा और पारिवारिक सदस्यों के साथ रिश्ता मजबूत होगा। बच्चों की उन्नति होगी और सम्मान बढ़ेगा। जमीन खरीदने के लिए उत्तम समय है। कारोबारियों के लिए बेहतरीन समय आ रहा है। बिजनेस में तरक्की होगी और कार्यों में सफलता हासिल होगी।

वृश्चिक

Mangal Gochar : मंगल गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा समय लेकर आ रहा है। जो लोग नौकरी में परिवर्तन करना चाह रहे हैं, उनकी यह इच्छा पूरी होगी और आमदनी भी बढ़ेगी। छात्रों के लिए यह अवधि काफी खास रहने वाली है।

यह भी पढ़ें : शादी के पहले ही पिता बन गए थे ये सभी दिग्गज क्रिकेटर, नाम देखकर आप भी जाएंगे चौंक

मीन

मंगल का कर्क राशि में गोचर मीन राशि वालों के लिए शुभ परिणामों की बारिश करने वाला रहेगा। छात्रों को कुछ चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन गुरुजनों के सहयोग से सफलता हासिल होगी। मंगल के कर्क राशि में संचरण के दौरान मीन राशि वालों के आमदनी में बढ़ोतरी होगी और लंबे समय से अटका हुआ धन प्राप्त होगा। नौकरी में बदलाव की योजना भी इस गोचर काल में पूरी हो सकती है। विदेश जाने वालों की इच्छा भी पूरी होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers