नई दिल्ली : Surya-Shani Yuti: वैदिक ज्योतिष के अनुसार एक निश्चित समय पर ग्रहों का गोचर सभी 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव डालता है। इसका प्रभाव मानव जीवन पर तो देखने को मिलता ही है। साथ ही, देश-दुनिया पर भी पड़ता है. बता दें कि 17 जनवरी को कर्मफलदाता शनि ने कुंभ में गोचर किया था और 13 फरवरी को सूर्य भी कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे। इससे दोनों ग्रहों की युति का प्रभाव कई राशि पर पड़ेगा।
Surya-Shani Yuti: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि और सूर्य की युति तुला राशि के जातकों के लि लाभकारी रहेगी। बता दें ये गोचर इन राशि वालों के पंचम भाव में होने जा रहा है। इसे संतान, प्रेम-संबंध और उन्नति का भाव माना जाता है। इस दौरान करियर में प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलने की संभावना है। धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं। विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों की मनोकामना जल्द पूरी होगी। जीवनसाथी के साथ संबंधों में मजबूती आएगी।
Surya-Shani Yuti: इस राशि के जातकों को भी इस दौरान विशेष लाभ होने वाला है। बता दें कि ये गोचर आपकी राशि के चतुर्थ भाव में बनने जा रहा है। इसे भौतिक सुख और माता का भाव माना जाता है। ऐसे में इस अवधि में भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। इस समय कोई प्रॉपर्टी और वहीन आदि खरीद सकते हैं. वहीं, रियल स्टेट और प्रॉपर्टी आदि का काम करने वालों जातकों के लिए ये समय बेहतर साबित होगा।
यह भी पढ़ें : दिग्गज ओपनर टीम इंडिया से बाहर, भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका
Surya-Shani Yuti: सूर्य और शनि की युति कुंभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित होगी। बता दें कि ये युति इस राशि के लग्न भाव में बनने जा रही है। ऐसे में इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्दि होगी। बिजनेस में साझेदारी से अच्छा लाभ कमाएंगे। कमाई के मामले में भी ये गोचर लाभकारी साबित होगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा।
Shani Pradosh Vrat 2025: आज है साल का पहला शनि…
2 hours ago