luck of these 3 zodiac signs will open on Shani-Sun Mahasangam

Surya-Shani Yuti: 30 साल बाद होने जा रहा शनि-सूर्य का महासंगम, इन तीन राशि वालों के खुलेंगे भाग्य, दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसा

Surya-Shani Yuti: वैदिक ज्योतिष के अनुसार एक निश्चित समय पर ग्रहों का गोचर सभी 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव डालता है। इसका प्रभाव मानव

Edited By :  
Modified Date: February 11, 2023 / 07:37 PM IST
,
Published Date: February 11, 2023 7:29 pm IST

नई दिल्ली : Surya-Shani Yuti: वैदिक ज्योतिष के अनुसार एक निश्चित समय पर ग्रहों का गोचर सभी 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव डालता है। इसका प्रभाव मानव जीवन पर तो देखने को मिलता ही है। साथ ही, देश-दुनिया पर भी पड़ता है. बता दें कि 17 जनवरी को कर्मफलदाता शनि ने कुंभ में गोचर किया था और 13 फरवरी को सूर्य भी कुंभ में प्रवेश कर जाएंगे। इससे दोनों ग्रहों की युति का प्रभाव कई राशि पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : पेंशनरों की बढ़ी टेंशन! अगर जल्द ही नहीं किया ये काम तो रुक जाएगी पेंशन, फटाफट निपटा लें ये काम

इन राशि वालों को मिलेगा आकस्मिक धनलाभ

तुला राशि

Surya-Shani Yuti: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि और सूर्य की युति तुला राशि के जातकों के लि लाभकारी रहेगी। बता दें ये गोचर इन राशि वालों के पंचम भाव में होने जा रहा है। इसे संतान, प्रेम-संबंध और उन्नति का भाव माना जाता है। इस दौरान करियर में प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिलने की संभावना है। धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं। विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों की मनोकामना जल्द पूरी होगी। जीवनसाथी के साथ संबंधों में मजबूती आएगी।

यह भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन! प्रदेश के खाते में आए 96 पदक, पहले स्थान पर रहा महाराष्ट्र

वृश्चिक राशि

Surya-Shani Yuti: इस राशि के जातकों को भी इस दौरान विशेष लाभ होने वाला है। बता दें कि ये गोचर आपकी राशि के चतुर्थ भाव में बनने जा रहा है। इसे भौतिक सुख और माता का भाव माना जाता है। ऐसे में इस अवधि में भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। इस समय कोई प्रॉपर्टी और वहीन आदि खरीद सकते हैं. वहीं, रियल स्टेट और प्रॉपर्टी आदि का काम करने वालों जातकों के लिए ये समय बेहतर साबित होगा।

यह भी पढ़ें : दिग्गज ओपनर टीम इंडिया से बाहर, भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका

कुंभ राशि

Surya-Shani Yuti: सूर्य और शनि की युति कुंभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित होगी। बता दें कि ये युति इस राशि के लग्न भाव में बनने जा रही है। ऐसे में इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्दि होगी। बिजनेस में साझेदारी से अच्छा लाभ कमाएंगे। कमाई के मामले में भी ये गोचर लाभकारी साबित होगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers