luck of these zodiac signs will change and money will rain with gajlaxmi yoga

गजलक्ष्मी योग से मालामाल हो जाएंगे ये तीन राशि वाले जातक, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा…

गजलक्ष्मी योग से मालामाल हो जाएंगे ये तीन राशि वाले जातक : luck of these zodiac signs will change and money will rain with gajlaxmi yoga

Edited By :  
Modified Date: June 25, 2023 / 09:26 PM IST
,
Published Date: June 25, 2023 9:24 pm IST

नई दिल्ली । luck of these zodiac signs will change and money will rain होली का त्योहार जल्द आने वाला है। इस बार रंगो का त्योहार काफी खास होने वाला है। रंगोत्सव के मौके पर ग्रहों की चाल बदलने वाली है। होली के दिन इस बार गजलक्ष्मी राज योग बनने वाला है। जो काफी शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म पंचाग के अनुसार होली मार्च महीने की 8 तारीख को होली पड़ने वाली है। इस दिन ग्रहों की चाल बदलेगी और मेष , मीन और मकर राशि के जातको पर धन की वर्षा होगी।

19 साल बाद सावन महीने में बनेगा दुर्लभ संयोग, 8 सोमवार को उपासना करने से प्रसन्न होंगे भगवान भोलेनाथ

मेष राशि :  धनलक्ष्मी राजयोग से लाभान्वित होने वाली दूसरी राशि है मिथुन। इस शुभ राजयोग के चलते मिथुन राशि के जातकों को शुभ परिणाम मिलने लगेंगे। देव गुरु बृहस्पति आपके भाग्योदय में बढ़ोतरी करेंगे। नौकरीपेशा लोगों के प्रदर्शन में निखार आएगा। व्यापारी वर्ग को भी अपार धन लाभ होने की प्रबल संभावनाएं हैं।

these zodiac signs will earn money and become rich

मकर राशि : luck of these zodiac signs will change and money will rain मेष राशि में बन रहा गजलक्ष्मी राजयोग धनु राशि के जातकों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होने वाला है। नौकरी हो या व्यापार धनु राशि के जातक हर तरफ से लाभ अर्जित करेंगे। आपकी आय में वृद्धि के योग बनते नजर आ रहे हैं। आपकी आय के स्रोत भी बढ़ सकते हैं। करियर में तरक्की देखने को मिलेगी।

read more:  भीषण सड़क हादसा, बस और कार में हुई टक्कर, 5 लोगों की मौत…

मीन राशि : गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण आपकी राशि के लग्न भाव में होने जा रहा है। यह राजयोग मेष राशि वालों को आर्थिक मोर्चे पर मजबूती देने वाला है। आपको रुपये-पैसों का लाभ होगा। आर्थिक क्षेत्र में आप खूब तरक्की, उन्नति करेंगे. इसके अलावा, नौकरी में प्रमोशन और इन्क्रीमेंट होने की भी संभावनाएं हैं।

read more:  पाकिस्तान में पुलिस ने नौ संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

 

 

 
Flowers