राहु और शुक्र की युति से बनने जा रहा बेहद शुभ योग, इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, आय में वृद्धि के बन रहे योग |Rahu-Shukr ki Yuti/Lampat Yog

राहु और शुक्र की युति से बनने जा रहा बेहद शुभ योग, इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, आय में वृद्धि के बन रहे योग

राहु और शुक्र की युति से बनने जा रहा बेहद शुभ योग, इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत Rahu-Shukr ki Yuti/Lampat Yog

Edited By :  
Modified Date: January 25, 2024 / 09:31 PM IST
,
Published Date: January 25, 2024 9:31 pm IST

Rahu-Shukr ki Yuti/Lampat Yog: ज्योतिष शास्त्र में हर दिन किसी न किसी योग का निर्माण होता है, जिससे सभी 12 राशियों पर इसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में योग कई प्रकार के होते हैं, जिनमें से एक है लम्पट योग। बता दें कि यह योग राहु और शुक्र की युति से बनता है। कुंडली में जब शुक्र और राहु दोनों ग्रह एक ही राशि में स्थित हो तो लम्पट योग का निर्माण होता है। वहीं किसी भी व्यक्ति की कुंडली में यह योग अधिक प्रभावी है या कम इसका पता दोनों ग्रहों के बीच की दूरी से लगाया जाता है।

Read More: Nath Nagri Bareilly: अयोध्या की तरह भव्य, नव्य और दिव्य बनेगी नाथ नगरी, सुशोभित होंगे चार नाथ द्वार 

मिथुन राशि 

राहु और शुक्र की युति से बनने जा रहा लंपट योग मिथुन राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। नए सोर्स से आपको धन कमाने के मौके मिलेंगे। आपके सुख साधनों में वृद्धि होगी। आर्थिक पक्ष भी बहुत मजबूत होगा। निवेश से लाभ के योग बनेंगे।

तुला राशि

राहु और शुक्र का संयोग तुला राशि के जातकों को बेहद शुभ साबित होगा। आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। माता- पिता या उनके रिश्तेदार के जरिए लाभ मिल सकता है। साथ ही काम- कारोबार में अच्छा लाभ मिल सकता है।

Ramlala Pran Pratishtha: छत्तीसगढ़ के इस संप्रदाय के पूर्वजों ने 150 साल पहले की थी अयोध्या में राम मंदिर बनने की भविष्यवाणी, जानिए कौन है ‘भविष्यवक्ता’ 

मीन राशि

Rahu-Shukr ki Yuti/Lampat Yog: मीन राशि वाले जातकों के लिए राहु और शुक्र की युति शुभ फलदायी साबित हो सकती है। आपको काम- कारोबार में अच्छा लाभ मिल सकता है। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको इस दौरान जॉब के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आकस्मिक धनलाभ हो सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers