13 January 2025 Horoscope: नए साल की शुरुआत हो चुकी है। इस साल कई ग्रह राशि परिवर्तम कर कुछ जातकों को लाभ देंगे। तो वहीं, कुछ को हानि का सामना करना पड़ेगा। चूंकि, हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन, तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। इन सभी का शुभ और अशुभ प्रभाव 12 राशियों पर पड़ता है। ऐसे में बात करें 13 जनवरी दिन सोमवार की तो आज चंद्रमा का संचार दिन रात बुध की राशि मिथुन में हो रहा है। और इस पर शुभ संयोग यह है कि चंद्रमा पर बुध की सीधी दृष्टि बन रही है। ऐसे में आइए जानते हैं आज का दिन किन राशियों के लिए शुभ साबित होगा।
मिथुन राशि
आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा। आज मिली काम में सफलता से मन आनंदित होगा।आपको अपने कार्यक्षेत्र में सहयोगियों और सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा।जीवनसाथी के साथ कोई विवाद चल रहा था, तो वह भी आज सुलझ जाएगा।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए सोमवार का दिन लाभदायक रहेगा। आज आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा पाएंगे। आपके अंदर चनात्मक भाव की वृद्धि होगी और आप हर स्थिति को कुशलता से संभाल पाएंगे। आज आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं इसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों के लिए सोमवार का दिन लाभ का अवसर लेकर आया है। आपको व्यापार में दिन भर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को आज जनसमर्थन मिलेगा, जिसका उन्हें लाभ प्राप्त होगा। जो लोग किराना और धर्म कर्म के काम से जुड़े हुए हैं उनके लिए भी आज का दिन अनुकूल रहेगा।