Surya Rashi Parivartan

Surya Rashi Parivartan: इन 3 राशियों के जातकों के शुरू होने जा रहे गोल्डन दिन,सूर्य देवता का जमकर बसरेगी कृपा

Surya Rashi Parivartan 17 नवंबर को वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे सूर्य देवता, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, होगा लाभ

Edited By :  
Modified Date: October 6, 2023 / 08:37 AM IST
,
Published Date: October 6, 2023 8:37 am IST

Surya Rashi Parivartan: हर व्यक्ति के जीवन में ग्रह नक्षत्रों का काफी महत्व होता है। जिसका प्रभाव हर राशि के जातकों पर पड़ता है। ग्रहों के गोचर करने पर जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव दोने पड़ते है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मा का कारक मानने माना जाता है। सूर्य देव आत्मा, स्वभाव और स्वतंत्रता का प्रतीक होते हैं। बता दें कि कुंडली में सूर्य के मजबूत होने से करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता प्राप्त करने की संभावना बढ़ जाती है। इसी कड़ी में नवरात्रि के बाद एक बार वो 17 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे इन राशियों की किस्मत बदल जाएगी।

धनु राशि

Surya Rashi Parivartan: सूर्य के गोचर करने के बाद धनु राशि के लिए बेहद शुभ माना गया है। इस दौरान करियर और कारोबार में सफलता की संभावना है। इतना ही नहीं बंपर कमाई होने के से आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार हो सकता है। इस समय पूजा, ध्यान और अच्छे कार्यों का अभ्यास करने से आपकी साधनाओं में सफलता मिल सकती है।

मकर राशि

Surya Rashi Parivartan: सूर्य के गोचर करने के बाद मकर राशि के करियर के लिए शुभ होगा। इस दौरान परिवार के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी। धन की वर्षा आपके जीवन में खुशियां भर देगी। नौकरी में नए अवसर आपको समाज में मान-सम्मान दिलाएगे।

कुंभ राशि

Surya Rashi Parivartan: सूर्य के गोचर करने के बाद कुंभ राशि के लिए यह समय बहुत लाभकारी रहेगा। इस दौरान आप नए वाहन, घर, सोना-चांदी या जमीन खरीद सकते हैं, जिससे घर में माता लक्ष्मी का आगमन होगा। पूजा-पाठ में अधिक समय बिताएंगे। धार्मिक स्थलों पर जाने का विचार होगा। परिवार की सहमति से कोई भी कार्य करें।

मीन राशि

Surya Rashi Parivartan: सूर्य के गोचर करने के बाद सूर्य देवता राशि परिवर्तन के दौरान मीन राशि पर काफी ज्यादा मेहरबान रहेंगे। कारोबार में अचानक से तेजी आएगी। अपने कर्मों और प्रयासों से हर चुनौतियों का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। छात्रों के लिए बहुत अच्छा मौका है मन मुताबिक सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। IBC24 किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक