Shukra Gochar rajyog

शुक्र करने जा रहे गोचर, इन राशियों के जातकों के लिए होगा लकी साबित, इन 3 राशियों को रहना होगा बेहद सावधान

Shukra Gochar rajyog 7 जुलाई को शुक्र का सिंह में प्रवेश, मंगल-शुक्र की युति, बनेंगे 2 विशेष योग, 4 राशियों पर होगी कृपा, 3 को रहना होगा सतर्क

Edited By :  
Modified Date: July 4, 2023 / 09:31 AM IST
,
Published Date: July 4, 2023 9:29 am IST

Shukra Gochar rajyog: ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय पर राशि बदलता है, जिससे युति और राजयोग का निर्माण होता है। दूसरे शब्दों में कहे तो किसी भी राशि में एक साथ दो ग्रहों का होना युति कहलाता है। इसी कड़ी में वैभव, धन, विलासिता, भौतिक सुख और ऐश्वर्य के दाता शुक्र 7 जुलाई को सूर्य की राशि सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे है,इस दौरान शुक्र और मंगल के साथ युति भी बनेगी, क्योंकि हाल ही में 1 जुलाई को मंगल ने सिंह राशि में प्रवेश किया है।

Shukra Gochar rajyog: पंचांग के अऩुसार, शुक्र 07 जुलाई 2023 को सुबह के समय 03:30 पर गोचर होने जा रहा है। शुक्र कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान मंगल और शुक्र की युति से लग्न भंग योग बनेगा। शुक्र ग्रह 23 जुलाई 2023 को सिंह राशि में प्रातः 6:00 बजे वक्री अवस्था में आएंगे और उसी वक्री चाल में 7 अगस्त की प्रातः 11:30 तक रहेंगे फिर कर्क राशि में वापस लौट जाएंगे, इस दौरान बुध और शुक्र साथ आकर लक्ष्मी नारायण योग बनाएंगे। इसके बा शुक्र पुनः 2 अक्टूबर 2023 को रात्रि 12:00 बज कर 45 मिनट पर सिंह राशि में दोबारा गोचर करेंगे।

इन राशियों के लिए बेहद लकी
तुला राशि

Shukra Gochar rajyog: शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन बहुत शुभ रहने वाला है। आय में वृद्धि के साथ आय के नए-नए माध्यम बनेंगे। नया काम करने के लिए समय अनुकुल है। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और विरोधी परास्त होंगे। आर्थिक मामलों में लाभ होगा। शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन का निवेश कर रहे लोगों को लाभ होगा। इनकम के नए-नए स्त्रोत से आप पैसा कमाने में सफल रहेंगे। वहीं ऑफिस में सभी वरिष्‍ठ अधिकारी भी आपकी बातों से काफी खुश रहेंगे। साथ ही आपको जूनियर और सीनियर का साथ मिलेगा।

मेष राशि

Shukra Gochar rajyog: शुक्र का सिंह में गोचर होने से जातक का दांपत्य जीवन सुधरेगा। प्रेम संबंधों में निकटता आएगी। सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर जातकों को सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थियों और व्यापारियों के लिए समय अनुकूल है। व्यापार और करियर में लाभ मिलेगा। किसी पुरानी बीमारी से मुक्ति मिलेगी। घर में नए वाहन और प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं। रियल स्टेट, जमीन, जायदाद या राजनीति से जुड़े लोगों को भी विशेष लाभ मिलने के संकेत है। भौतिक सुखों की प्राप्ति और नौकरी में उन्नति मिल सकती है। अचानक धन लाभ होने की संभावना है।

वृषभ राशि

Shukra Gochar rajyog: ये गोचर जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। वाहन और प्रॉपर्टी आदि के योग बनेंगे। स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा। मेहमानों का आगमन हो सकता है। जातक नई प्रॉपर्टी या नया वाहन क्रय कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातक की पदोन्नति इस अवधि में हो सकती है। परिवार के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। नौकरीपेशा को सफलता के साथ नई जिम्मेदारी मिल सकती है। आर्थिक मामलों में भी सफल होंगे। प्रॉपर्टी और रियल स्टेट से जुड़ा व्यापार करने वालों के लिए यह समय लाभदायक है।कार्यक्षेत्र में साथ काम कर रहे सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा।

कुंभ राशि

Shukra Gochar rajyog: धन लाभ के नए योग बनेंगे और आपको लाभ होगा। शुक्र का सिंह राशि में प्रवेश वैवाहिक और पार्टनरशिप के लिहाज से अच्छा साबित होगा। इस अवधि में आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी। पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है। प्रेम जीवन और पार्टनर के साथ संबंध सुधरेंगे। विवाह के योग बनेंगे , अविवाहित लोगों को रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है व्यापार क्षेत्र में लाभ मिल सकता है और आकस्मिक धन लाभ के भी संकेत मिल रहे हैं। शुक्र जमकर धन-वर्षा करने वाले हैं। मीडिया जुड़े जातकों को बहुत लाभ मिलेगा। व्यापारी वर्ग को उधार धन मिल सकता है। बिजनस वालों के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती है।

इन राशियों को रहना होगा बेहद सावधान
कन्या राशि

Shukra Gochar rajyog: शुक्र के गोचर के दौरान जातकों को सावधान रहने की जरूरत है। अपनी भौतिक सुख-सुविधाओं की वृद्धि पर काफी धन खर्च करेंगे ।भाग्य थोड़ा कमजोर रहेगा। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। अपने गुस्से पर काबू रखें और मधुमेह के रोगियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह है। परिवार के किसी सदस्य को कोई कीमती गिफ्ट दे सकते हैं। अपने पिता और अपने गुरुओं के साथ किसी भी प्रकार के मतभेद से आपको बचना होगा।

मीन राशि

Shukra Gochar rajyog: शुक्र गोचर नकारात्मक प्रभाव लेकर आएगा। भाई बहनों के साथ कोई विवाद हो सकता है। अगर पारिवारिक संपत्ति को लेकर कोई विवाद चल रहा था तो उसे कोर्ट के बाहर ही समझाने की कोशिश करें। स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा। पेट से संबंधित कोई दिक्कत हो सकती है। नौकरी में भी आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त नहीं होंगे। अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं तो यह समय अनुकूल नहीं है। इस समय आयात निर्यात से जुड़े व्यापारी वर्ग को भी धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

मकर राशि

Shukra Gochar rajyog: गोचर के दौरान सावधान रहने की जरूरत है। शुक्र के इस गोचर से मकर राशि के जातकों को पढ़ाई पर असर पड़ सकता है।सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को प्रतिकूल परिणाम मिलने की संभावना है।किसी महिला सहकर्मी के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं। शांति से काम लें, वाणी को बहुत ही संतुलित तरीके से इस्तेमाल करें। वैवाहिक जीवन में थोड़े तनाव के संकेत मिल रहे हैं और स्त्री पर धन खर्च भी हो सकता है।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है,IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)

ये भी पढे़ं- इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी भीषण आग, महिला समेत 4 लोगों की मौत, कई दुकानें जलकर खाक

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें