Kendra Trikon Rajyog: वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय पर एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है। इससे ग्रहों की युति बनती हैं और कई तरह के शुभ-अशुभ योग बनते हैं। हाल ही में मंगल गोचर करके सिंह राशि में प्रवेश कर गए हैं और शुक्र भी सिंह में हैं,इसके असर से सिंह राशि में मंगल-शुक्र की युति बनी है और 100 सालों बाद केंद्र त्रिकोण राजयोग बना है, इससे मेष तुला और सिंह राशि वालों का भाग्योदय होने वाला है।वही आज सावन के पहले सोमवार को गजकेसरी योग भी बनने जा रहा है, जिससे कई राशियों को लाभ मिलने वाला है।
Kendra Trikon Rajyog: जब कुंडली में जब 3 केंद्र भाव जैसे 3, 4, 7 10 त्रिकोण भाव जैसे 1, 5, 9 आपस में युति निर्मित करते हैं अथवा दृष्टि संबंध और राशि परिवर्तन करते हैं, तब केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होता है। केंद्र त्रिकोण राजयोग में यदि नवम भाव उच्च का हो तो जातकों के लिए शुभ लक्ष्मी योग का निर्माण होता है। इससे धन निवेश, स्वास्थ्य लाभ, नौकरी प्रतिष्ठा का लाभ मिलता है।
Kendra Trikon Rajyog: यह राजयोग बेहद शुभ होने वाला है। मेष राशि की गोचर कुंडली में केंद्र त्रिकोण राजयोग बनने से इस राशि के जातकों को बहुत लाभ होगा।अचानक कहीं से पैसा मिलने के योग है। आय में वृद्धि और सेहत में लाभ मिलेगा। परिवार में खुशहाली आएगी। पुराने मसले सुलझ जाएंगे और वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेंगी।
Kendra Trikon Rajyog: यह राजयोग सकरात्मक साबित होगा। तुला राशि में भी केंद्र त्रिकोण राजयोग का बनना इस राशि के लोगों के लिए बेहद अनुकूल फल देगा।किसी बड़े मामले में सफलता मिल सकती है।इनकम बढ़ेगी और पद के साथ पैसा मिलने के योग है। धन आने के नए रास्ते बनेंगे।
Kendra Trikon Rajyog: यह राजयोग लाभकारी साबित होगा। सिंह राशि में केंद्र त्रिकोण राजयोग का बनना इन लोगों को बहुत लाभ देगा। अटका हुआ धन मिलेगा और आय में भी वृद्धि होगी । बचत करने में कामयाब रहेंगे और विशेष करके व्यापार के लिए समय अच्छा है। व्यापार में उन्नति और कारोबार में विस्तार के योग है। परिवार में खुशहाली के साथ संतान से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। नया घर-गाड़ी खरीदने के लिए भी समय अनुकूल है।
ये भी पढ़ें- 2 करोड़ से ज्यादा की अंग्रेजी शराब बरामद, तस्करी का तरीका देख उड़ जाएंगे आपके भी होश
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चमकने वाला है इन राशि के जातकों का भाग्य, नौकरी…
12 hours agoRam Dhun : “रघुपति राघव राजा राम” ज़रूर सुनें एक…
18 hours ago