Budh Shani Shubh Yog/Dhan Rajyog

Budh Shani Shubh Yog/Dhan Rajyog: आज से इन राशियों के जातकों को मिलेगा लाभ, बुध-शनि का बनने जा रहा शुभ संयोग

Budh Shani Shubh Yog/Dhan Rajyog इन 3 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, बुध-शनि का शुभ संयोग, राजयोग से धनलाभ, पदोन्नति-करियर-सफलता के योग

Edited By :  
Modified Date: September 18, 2023 / 09:29 AM IST
,
Published Date: September 18, 2023 9:29 am IST

Budh Shani Shubh Yog/Dhan Rajyog: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों और राशियों का बड़ा महत्व होता है। जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका असर सभी राशियों, मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। इस ग्रहों की चाल बदलने के दौरान 2 ग्रहों के संपर्क में आने से कभी युति बनती है तो कभी राजयोग का निर्माण होता है। इसी कड़ी में 18 सितंबर को बुध और शनि के मिलने से शुभ संयोग बनने जा रहा है। बुध और शनि ग्रह एक-दूसरे से सातवीं दृष्टि से भ्रमण करेंगे, जिससे धन राजयोग का निर्माण होगा, जो 3 राशि वालों के लिए बेहद लकी साबित होगा।

क्या होता है धन राजयोग

Budh Shani Shubh Yog/Dhan Rajyog: ज्‍योतिष में धन राजयोग को बेहद शुभ माना गया है, कुंडली में पहला, दूसरा, पांचवां, नौवां और ग्यारहवां भाव धन देने वाले भाव होते हैं। अगर इनके स्वामियों में युति, दृष्टि या राशि परिवर्तन संबंध बनता है तो इस स्थिति में धन योग का निर्माण होता है।यह बहुत धन-दौलत देता है और मान-सम्‍मान भी दिलाता है

धन राजयोग से इन राशियों को लाभ
वृषभ राशि

Budh Shani Shubh Yog/Dhan Rajyog: बुध और शनि के संयोग से बनने वाले धन राजयोग से जातकों को शुभ फल मिल सकता है। बेरोजगारों के लिए समय उत्तम रहेगा, नौकरी के नए अवसर मिल सकते है। करियर में सफलता मिलने के योग है। लंबे समय से अटके और रुके कामों को गति मिलेगा। नई नौकरी के ऑफर आ सकते हैं, पदोन्नति हो सकती है। कारोबारियों के लिए समय अच्छा रहेगा। धनलाभ हो सकता है, आय में भी वृद्धि होने का अनुमान है।

तुला राशि

Budh Shani Shubh Yog/Dhan Rajyog: बुध शनि का संयोग और धन राजयोग का बनना जातकों के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है। शनि से बने केंद्र त्रिकोण राजयोग का भी लाभ मिलेगा । भाग्योदय हो सकता है।धन वृद्धि के योग भी बन रहे हैं। निवेश के लिए समय अनुकूल रहेगा, लाभ मिलेगा। एकाउंट, टेक्नीकल वर्क, सीए, बैंकिंग, मीडिया, फिल्म लाइन या उद्योगपति के काम वाले जातकों को भी विशेष लाभ मिलेगा।काम में सफलता प्राप्त होगी। व्यापारियों के लिए यह समय शुभ रहेगा।

मेष राशि

Budh Shani Shubh Yog/Dhan Rajyog: धन राजयोग बेहद लकी साबित होगा। करियर और कारोबार के लिए समय उत्तम रहेगा, तरक्की मिलेगी। संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। निवेश से आपके धन में वृद्धि होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह अनुकूल समय है, आपके हित में फैसला आ सकता है। बुध और शनि की आमने-सामने की भ्रमण करने की स्थिति से करियर में उन्नति के योग है। आकस्मिक धन लाभ के भी योग हैं।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers