Budh Gochar/Mercury Transit

Budh Gochar/Mercury Transit: कल से इन राशियों के जातकों के खुल जाएंगे किस्मत के द्वार, जमकर बसरेगी कृपा, बन रहे ये 3 बड़े राजयोग

Budh Gochar/Mercury Transit 1 अक्टूबर से पलटेगा इन 6 राशियों का Luck! बुध की बरसेगी जमकर कृपा, 3 बड़े राजयोग का लाभ

Edited By :   Modified Date:  September 30, 2023 / 07:03 PM IST, Published Date : September 30, 2023/7:03 pm IST

Budh Gochar/Mercury Transit: ज्योतिष के अनुसार, बुध को व्यापार, बुद्धि, विवेक और वाणी का कारक माना गया है। वे मिथुन और कन्या राशि के स्वामी होते है। जब भी बुध चाल बदलते ही उसका सभी राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। अब ग्रहों के राजकुमार बुध 1 अक्टूबर 2023 को कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे है, जिससे भद्र राजयोग का निर्माण होगा, जो 3 राशियों के लिए बेहद लकी साबित होने वाला है।

Budh Gochar/Mercury Transit: ज्योतिष के मुताबिक, ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 1 अक्टूबर को सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे, गोचर रात 08 बजकर 39 मिनट पर होगा। इस दौरान भद्र राजयोग का निर्माण होगा। इसके बाद 7 अक्टूबर को स्वाती तो 31 अक्टूबर को विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे । वही सूर्य पहले से ही कन्या में विराजमान है, ऐसे में बुध सूर्य की युति से बुधादित्य और धन राजयोग भी बनेगा और जातकों को विशेष लाभ मिलेगा।

क्या होता है भद्र/बुधादित्य राजयोग, कुंडली में कैसे बनता है?

Budh Gochar/Mercury Transit: ज्योतिष के मुताबिक, भद्र राजयोग तब बनता है, जब कुंडली में बुध ग्रह स्वराशि या उच्च राशि में विराजमान होते हैं। यह योग बुध ग्रह से संबंधित है। यदि आपकी कुंडली में बुध लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित हैं अर्थात बुध यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में मिथुन अथवा कन्या राशि में स्थित हैं तो आपकी कुंडली में भद्र योग है।

Budh Gochar/Mercury Transit: ज्योतिष के मुताबिक, जब कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हों तो बुधादित्य योग बनता है। बुधादित्य योग कुंडली के जिस भाव में मौजूद रहता है उसे वह मजबूत बना देते है। कुंडली में बुध और सूर्य के एक साथ होने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। जब किसी व्यक्ति की कुंडली में बुधादित्य योग बनता है उसे धन, सुख-सुविधा, वैभव और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

6 राशियों के लिए लकी साबित होगा बुध गोचर और राजयोग
कन्या राशि

Budh Gochar/Mercury Transit: बुध का कन्या में गोचर किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। बिजनेस और नौकरी में खास परिवर्तन देखने को मिल सकता है। लंबे समय से अटका हुए कामों को गति और दिशा मिलेगी।जमीन से जुड़े कार्यों से लाभ मिल सकता है। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। भद्र राजयोग से आजीविका के संसाधनों में वृद्धि और कार्यों में सिद्धि होगी। नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। व्यापारियों के लिए यह समय लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। व्यापार का विस्तार हो सकता है। कोई नई डील फाइनल हो सकती है। मार्केटिंग या सेल्स से जुड़े लोगों को डील करने में सफलता मिलेगी। नये कारोबार और निवेश शुरु करने के लिए उत्तम समय है।बुधादित्य राजयोग से धनलाभ और सफलता के योग बनेंगे।

तुला राशि

Budh Gochar/Mercury Transit: बुध का गोचर जातकों के लिए लकी साबित होगा। दोनों राजयोग किस्मत चमकाने वाले साबित होंगे। नौकरीवालों को समय का साथ मिलेगा, प्रमोशन के साथ-साथ सैलरी में भी इजाफा के योग है। बिजनेस में कोई बड़ी योजना साकार होगी। ।बेरोजगारों या नई नौकरी की तलाश करने वालों को सरकारी नौकरी का ऑफर मिल सकता है। निवेश के लिए समय अनुकूल रहेगा, लाभ मिल सकता है। कार्यों में सफलता मिलेगी।

धनु राशि

Budh Gochar/Mercury Transit: अक्टूबर में बुध का गोचर शुभ साबित होगा। इस दौरान बनने वाले बुधादित्य और भद्र राजयोग धनु राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होंगे। व्यापार के लिए समय उत्तम है, चौतरफा लाभ मिलेगा। नौकरी में पदोन्नति के साथ-साथ सैलरी भी बढ़ सकती है।बेरोजगारों को नौकरी के अवसर मिल सकती है। बिजनेस में लंबे समय से अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है।शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा होने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को नई नौकरी और तरक्की मिलने के प्रबल संकेत है।

वृषभ राशि

Budh Gochar/Mercury Transit: बुध का गोचर और बुधादित्य भद्र राजयोग का बनना जातकों के लिए शुभ साबित होने वाला है। अचानक धनलाभ हो सकता है, कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है। समाज में मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।अगर किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो सफलता मिल सकती है।नौकरीपेशा के लिए समय अनुकूल रहेगा, पदोन्नति और इंक्रीमेंट के प्रबल चांस है।मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से धन योग भी बनेगा। निवेश से आर्थिक लाभ होगा। रुके हुए पैसे वापस मिलेंगे। पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है। परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा।

सिंह राशि

Budh Gochar/Mercury Transit: बुध का गोचर और भद्र राजयोग भाग्य का साथ देने वाला साबित होगा। आय में वृद्धि के योग बनेंगे और रुका हुआ धन भी वापस मिल सकता है। किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा। मां लक्ष्मी इस दौरान मेहरबान रहेंगी। जो लोग खुद का बिजनेस करते हैं, उन्हें इस दौरान जबरदस्त धन लाभ देखने को मिलेगा। इस अवधि में कभी भी अचानक लॉटरी लग सकती है। शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी वालों के लिए समय अनुकूल रहेगा, इसके माध्यम से धनलाभ हो सकता है। व्यापार में उन्नति होगी, कोई नई डील हाथ लग सकती है।करियर के लिए यह समय अनुकूल साबित हो सकता है। यात्राएं करनी पड़ सकती है। नई व्यापारिक योजना के लिए सही समय है। आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। आय के नए-नए स्रोत बन सकते हैं।

मिथुन राशि

Budh Gochar/Mercury Transit: बुध ग्रह का राशि परिवर्तन और भद्र बुधादित्य राजयोग का बनना जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। पैतृक संपत्ति का भी लाभ मिलने के योग है। कारोबार में निवेश करने से बड़ा लाभ मिल सकता है। वाहन और प्रापर्टी खरीदने का मन बना सकते हैं। करियर में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा के लिए समय अनुकूल रहेगा, नए प्रस्ताव मिल सकते है, पदोन्नति हो सकती है। अटके या रुके कामों को भी गति मिलने के आसार है। लोग राजनीति या रियल स्टेट, प्रापर्टी से जुड़ा व्यापार करते हैं, उनको अच्छा लाभ हो सकता है। समाज में मान- सम्मान की प्राप्ति होगी।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: चुनाव से पहले भाजपा-कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, ये गठबंधन बिगाड़ सकता है खेल, इन सीटों पर किया समझौता

ये भी पढ़ें- Employess Get Paid Leave: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, मिलेगी पेड लीव, आदेश जारी, इन्हें मिलेगा लाभ

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक