रायपुर: Luck of These Three Zodiac Sign Will change with Shukra Gochar विवाह का सीजन चल रहा है और हर जगह मांगलिक कार्यक्रम देखने को मिल रहे हैं। लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे हैं, जिनको योग्य वर-वधु नहीं मिल रहे। किसी ना किसी कारण विवाह में बाधा आ जाती है या फिर किसी कारणवश विवाह में देरी हो रही है तो ज्योतिष के कुछ उपाय करने से आपकी समस्या खत्म हो सकती है। ये उपाय विवाह संबंधित अड़चन को खत्म करते हैं और घर में जल्द ही मंगल कार्य संपन्न होता है।
Luck of These Three Zodiac Sign Will change with Shukra Gochar विवाह के इच्छुक युवक-युवतियां हर रोज मंदिर जाकर शिव-पार्वती की पूजा करें, ऐसा करने से विवाह में हो रही देरी के ग्रह दूर होते हैं। शिव पुराण के अनुसार, भगवान शिव ने माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर ही पत्नी रूप में स्वीकार किया था। इसलिए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से विवाह में आ रही अड़चन दूर होती है।
मेष राशि –
मेष राशि वाले जातकों के…. … अवसाद से बचकर रहना होगा नहीं तो कार्य बिगड सकता है… साथ ही सत्यवादी होने के कारण भाई या परिवार के प्रति कठोर होने से मानसिक शांति एवं प्रसन्नता में कमी आ सकती है।
वृषभ राशि –
वृषभ राशि वालें जातकों के…
आप अपनी महत्वाकांक्षा के अनुरूप उत्साहित होकर कार्य करेंगे…जिससे आपको काम में सफलता की प्राप्ति होगी…भौतिक वस्तु की खरीदी कर सकते हैं…
मिथुन राशि –
मिथुन राशि वाले जातकों के…
आपको मानसिक असंतोष हो सकता है…साथ ही….दुर्घटना या चोट से आप आकस्मिक हानि उठा सकते हैं….
कर्क राशि –
कर्क राशि वाले सभी जातकों के…..
आज आप अपनी क्षमता से बेहतर प्रदर्शन कर अपनी स्वयं की भूल को सुधार लेंगे….जिसे बड़ों की प्रशंसा तथा लोगों का अच्छा साथ मिलेगा वाकचातुर्य होने से अपना काम करवाने में सफल रहेंगे…साथ ही व्यवसाय या सहयोगियों से अच्छे सहयोग से लाभ प्राप्त करेंगे..किंतु लग्नेष चंद्रमा के तीसरे स्थान में राहु से आक्रांत होने के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है..
सिंह राशि –
सिंह राशि वाले सभी जातकों के……
नये प्रकार के काम की शुरूआत हो सकती है….. स्वास्थ्य के कारण नित्यचर्या में अव्यवस्थित होने से…. हानि तथा कष्ट संभव…इसके लिए विपरीत परिस्थितियों में भी प्रतिरोध शक्ति का विकास करें
कन्या राशि –
कन्या राशि वाले सभी जातकों के…
यात्रा करने तथा उस यात्रा से धनहानि तथा विवाद के कारण तनाव संभव…वाणी तथा आहार का संयम रखें…
तुला राशि –
तुला राशि वाले सभी जातकों के….
लेखन तथा सृजनात्मक क्षमता से अच्छी सराहना मिलेगी…आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी….प्रणय संबंधों में सफलता मिलेगी…किंतु शनि के कारण बेहद कडवा बोलने एवं विवाद से रिश्तों में कटुता….जिससे मानसिक अशांति हो सकती है…
वृश्चिक राशि –
वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के….
कला एवं साहित्य के प्रेमी होने से….आपको विशेष प्रशंसा तथा राजकीय पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति……माता-पिता का स्वास्थ्य एवं थकाने वाली रूटिन से तनाव…
धनु राशि –
धनु राशि वाले सभी जातकों के…
आत्मविश्वासी तथा नियम में रहकर कार्य करें…काम की गुणवत्ता के साथ समय की भी कीमत समझे तथा मंगल से हाथ या कंधे में खिचाव से परेशान हो सकते हैं…
मकर राशि –
मकर राशि वाले सभी जातकों के….
सामाजिक उत्थान के महत्वपूर्ण कार्य के लिए छोटी यात्रा तथा उससे यश तथा प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे…पत्नी के स्वास्थ्य एवं खान पान की अनियमितता के कारण… छोटे-मोटे रोगों से मानसिक परेषानी हो सकती हैं
कुंभ राशि –
कुंभ राशि वाले जातकों के…
जीवन में छोटे बदलाव आपको लाभदायक होंगे….अपनी जिम्मेदारी की प्राथमिकता तय करें एवं अपव्ययी होने से बचे…जिससे आर्थिक तंगी हो सकती है…. किसी अफवाह के कारण मानसिक चिंता हो सकती है….
मीन राशि –
मीनराशि वालों सभी जातकों के…
परीक्षा के समय यात्रा के योग होने से… अध्ययन में बाधा…. तनाव हो सकता है…अतः भावुकता तथा अव्यवहारिक निर्णय लेने से बचें
Aaj Ka Rashifal : कुंभ और तुला वालों को आज…
12 hours ago