luck of these 8 Zodiac Sign Will Change with Guru Shani Vish Yoga

गुरू शनि विष योग से बदलेगी इन राशि वालों की तकदीर, घर चलकर आएगी लक्ष्मी, दोनों हाथ से बटोरेंगे पैसे

गुरू शनि विष योग से बदलेगी इन राशि वालों की तकदीर, घर चलकर आएगी लक्ष्मी! luck of these 8 Zodiac Sign Will Change with Guru Shani Vish Yoga

Edited By :   Modified Date:  May 7, 2023 / 08:54 AM IST, Published Date : May 7, 2023/8:54 am IST

रायपुर: luck of these 8 Zodiac Sign Will Change with Guru Shani Vish Yoga गुरू की विपरीत स्थिति और संसार में व्याप्त कठिन परिस्थिति से मुक्ति हेतु शिवजी ने माता गंगा को धरती पर लाया। कहा जाता है कि पृथ्वी का उद्धार करने के उदेश्य से भागीरथ ने भगवान शिव की घोर तपस्या की और शिव को खुश करके माता की आज्ञा प्राप्त करने के बाद ही पृथ्वी पर ला पाए थे। कहते हैं माता की जल धारा बहुत ही तीव्र थी तो भागीरथ ने भगवान शिव से प्रार्थना की वह माता को अपनी जटाओं से बहुत ही घीमी गति से छोड़े ताकि माता गंगा को पृथ्वी पर ले जाते हुए किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो सके और भक्त की मन की इच्छा को जान का प्रभु ने ऐसा ही किया और भागीरथ माता को पृथ्वी पर लेकर आ गए, गंगा को पृथ्वी पर लाकर पृथ्वीवासियों की मुक्ति का रास्ता सुलभ करने का ही उद्देश्य था। इस कठिन समय में माता गंगा को प्रसन्न करने का एक आसान तरीका हैं गंगा स्त्रोत का पाठ।

Read More: इस राज्य में स्थगित हुई NEET UG 2023 की परीक्षा, ये वजह आई सामने, आज होना था एग्जाम 

luck of these 8 Zodiac Sign Will Change with Guru Shani Vish Yoga मां गंगा की पूजा और आदि शंकाराचार्य कृत्य गंगा स्त्रोत का पाठ माता गंगा को प्रसन्न करने का एक आसान तरीका हैं। कहा जाता है कि मां गंगा स्त्रोत का पाठ करने से दस तरह के दोषों का नाश होता है। इस स्तोत्र का श्रद्धापूर्वक पढ़ना-सुनना, मन वाणी और शरीर द्वारा होने वाले पूर्वोक्त दस प्रकार के पापों से मुक्त कर देता है। यह स्तोत्र जिसके घर लिखकर रखा हुआ होता है, उसे कभी अग्नि, चोर, सर्प आदि का भय नहीं रहता। इस समय गंगा स्नान और गंगा दर्शन संभव नहीं है इसलिए मां गंगा स्त्रोत का पाठ और गंगा माता का स्मरण करने से स्वयं एवं संसार के सभी कष्ट दूर हो सकते हैं।

Read More: 30 साल बाद बना नवपंचम राजयोग, इन 5 राशियों के जातकों के लिए बेहद शुभ, बदल जाएगी किस्मत 

मेष राशि –
परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा…
दुर्व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा…
वर्तमान कार्य मनमाफिक नहीं होने से भी तनाव…

वृषभ राशि –
शेयर में धन ना लगायें अचानक हानि की संभावना…
प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना….
छुट्टियों स्वीकृत ना होने से परेशान हो सकते हैं..

मिथुन राशि –
बिजनेस लेनदारी रूक सकती है…
आर्थिक स्थिति में दोतरफा परेशानी होगी….
जॉब बदलने के प्रयास में सफलता नहीं मिलने से असंतोष होगा

कर्क राशि –
गुस्सा, आवेश पर काबू रखें…
नए अनुबंध नहीं करें….
आर्थिक वृद्धि के प्रयास निष्फल होंगे….

सिंह राशि –
छोटे छोटे कार्य में लापरवाही नुकसान दे सकती है….
किसी की शिकायत नजरअंदाज ना करें..
स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है….

Read More: BJP विधायक महिलाओं के साथ देखेंगे ‘द केरला स्टोरी’, कश्मीरियों के साथ भी देखी थी ‘द कश्मीर फाइल्स’, पूरा थियेटर बुक

कन्या राशि –
तर्क शक्ति उत्तम…
वर्कलोड होने से रिलेक्स नहीं हो पायेंगे…
अनिद्रा तथा तनाव….

तुला राशि –
आपके ज्ञान की प्रसन्नसा होगी…
लोगों के काम आना सुखद होगा…
स्वयं के कार्य में विलंब..

वृश्चिक राशि –
आज स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है….
कार्य में सकारात्मक बदलाव के संकेत…
परिवार का सहयोग प्राप्त होगा…

धनु राशि –
आज आत्मबल कमजोर हो सकता है….
किसी विशेष कार्य में अनुभवहीनता के कारण कष्ट…..
अपने सीनियर की सलाह लें….

मकर राशि –
वाहन सावधानी से चलाएं…
भाइयों से खटपट हो सकती है…
आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी।

कुंभ राशि –
छोटी सी लापरवाही भी परेषानी का सबब बन सकती है….
कुछ आवष्यक कार्य भूलने से पूर्व तत्काल उस कार्य में निपटायें….
स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट….

Read More: CG Shikshak Bharti Notification 2023: 10 जून को होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया

मीन राशि –
कार्य को लेकर तनाव….
अनुशासनहीनता असफलता का कारण….
दोस्ती यारी को नियंत्रित करें….

– घर पर स्नान करते समय भी मां गंगा का स्मरण करें
– शुद्ध मन से प्रातः काल में स्नान कर मां गंगा का सुमिरन करें
– स्नान करने के बाद आज सूर्यदेव को जल जरूर अर्पण करें
– स्नान करने के बाद सूर्यदेव को जल अर्पण करें और उसके बाद गंगा स्त्रोत का पाठ करें
– भगवान भोलेनाथ का पूजन आज जरूर करें
– स्नान करते समय ॐ नमो गंगायै विश्वरूपिण्यै नारायणयै नमो नमः का स्मरण करें

इस प्रकार उपाय करने से नीचस्थ गुरू के दोष दूर होते हैं और गुरू शनि युति के कारण बन रहे विष योग से रोग की प्रवृत्ति में कमी कर स्वास्थ्य पाया जा सकता है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक