Luck of these 6 Zodiac Sign will Change With Shukra Gochar

शुक्र गोचर इन राशि वालों के लिए साबित होगा बेहद लकी, नौकरी-कारोबार में मिलेगी तरक्की, अचानक धन लाभ के बन रहे योग

Luck of these 6 Zodiac Sign will Change With Shukra Gochar | शुक्र गोचर इन राशि वालों के लिए साबित होगा बेहद लकी

Edited By :   Modified Date:  July 27, 2024 / 09:00 AM IST, Published Date : July 27, 2024/9:00 am IST

रायपुर: Luck of these 6 Zodiac Sign will Change With shukra Gochar  शिवपुराण के अनुसार “ॐ नमः शिवाय” एक ऐसा मंत्र जिसके नाम मात्रा से सभी बाधाएं खत्म हो जाती है। इसकी महिमा हमारे पुराणों में बताई गयी है। प्रणव मंत्र “ॐ” के साथ “नमः शिवाय”(पंचाक्षर मंत्र) का मेल करने से षड्क्षर मंत्र का निर्माण होता है। इसलिए इसे षड्क्षर मंत्र के नाम से जाना जाता है।

Read More: Petrol Diesel Price Update: महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, इतने रुपए फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम

Luck of these 6 Zodiac Sign will Change With shukra Gochar  ॐ मंत्र का उच्चारण करने के लिए सबसे पहले साफ-सुथरा और शांत वातावरण चुनें। फिर सुखासन, पद्मासन में बैठ जाएं। बैठते वक्त मेरुदंड सीधा रखें और गर्दन सीधी रखें। अब आंखें बंद कर लें और दोनों हाथों की तर्जनी अंगुली और अंगूठे को आपस में मिलाएं और ज्ञान मुद्रा बनाकर दोनों घुटने में रखें। इसके बाद ॐ मंत्र का जाप करें।

मेष राशि –
लाभ में कमी मानसिक कष्ट दे सकता है।
आलस्य तथा भटकाव से शैक्षणिक स्थिति में गिरावट होगा।
व्यवसायिक पार्टनरषीप में विवाद तथा वित्तीय हानि हो सकता है।

वृषभ राशि –
मांगलिक कार्य में वित्तीय निवेष कर सकते हैं।
कार्य की प्रति अनिच्छा तथा आलस्य हो सकता है।
आकस्मिक धन हानि की संभावना

मिथुन राशि –
कम प्रयास में भी अच्छी सफलता आनंददायी होगी।
उच्च शिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
दोस्तों के बीच समय का अपव्यय

Read More: Kupwara Encounter: सुबह-सुबह फिर आतंकियों की नापाक हरकत, मुठभेड़ में तीन जवान जख्मी, सर्च ऑपरेशन जारी

कर्क राशि –
गलत आदतें व्यवसायिक हानि दे सकता है।
धार्मिक कार्यो में निवेश की संभावना है।
ज्यादा स्पायसी आहार से स्वास्थ्य कष्ट संभव।

सिंह राशि –
आसपास के सभी खुश होने से मनोबल अच्छा होगा।
रूटिन में अनियमितता
स्वयं के प्रयास से व्यवसायिक उन्नति होगी।

कन्या राशि –
कार्य बढ़ाने हेतु प्रयास कर सकते हैं।
सामाजिक प्रतिष्ठा तथा पारिवारिक सुख हेतु निवेश कर सकते हैं।
ब्लडप्रेशर तथा अनिद्रा के कारण स्वास्थ्य विपरीत हो सकता है।

तुला राशि –
व्यवसायिक स्थिति में पार्टनशीप के कारण तनाव संभव है।
शैक्षणिक कार्य में एकाग्रता तथा नये प्रयास सफलतादायी होगा।
नये अवसर तथा उसमें प्रयास से लाभ के कारण मनस्थिति अच्छी होगी।

Read More: CG Weather Update: प्रदेश में बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कई जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट, इन हिस्सों में गरज-चमक के साथ बरसेंगे बदरा

वृश्चिक राशि –
काल्पनिकता होने से व्यवसाय में नई कल्पना लाभदायी होगी।
अध्ययन में बाधा हो सकती है।
स्वास्थ्य में कमी तथा सर्दी या बुखार से मन खराब रह सकता है।

धनु राशि –
नये कार्य हेतु निवेष की संभावना है।
इलेक्टानिक्स या भूमि, भवन में निवेष का अच्छा समय है।
चोट या दर्द से पीड़ित हो सकते हैं।

मकर राशि –
पार्टनरशीप में अच्छी स्थिति से व्यवसायिक ग्रोथ मिलेगी।
प्रतियोगिता या परीक्षा में अच्छे अवसर तथा आत्मविष्वास लाभ देगा।
हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्षन मानसिक प्रसन्नता देगा।

Read More: NITI Aayog Meeting: PM मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की मीटिंग आज, सीएम साय पहुंचे दिल्ली, कई विपक्षी मुख्यमंत्रियों ने किया बैठक का बहिष्कार 

कुंभ राशि –
व्यवसायिक कार्य में बड़े भाई तथा दोस्तों का सहयोग
शैक्षणिक कार्य में व्यवधान आ सकता है।
निवेष में हानिदायक हो सकती है।

मीन राशि –
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी…
स्वास्थ्य में गिरावट तथा कष्ट संभव है।
महिला रिश्तेदार का आगमन…

Read More: Paris Olympics Opening Ceremony: रिंग ऑफ फ्लेम्स के साथ पेरिस ओलंपिक का हुआ आगाज, इन खिलाड़ियों ने की भारतीय दल की अगुवाई, जुटे दुनियाभर के सितारे 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो