रायपुर: Luck of these 6 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar इस धरती पर प्रकृति ने जो कुछ भी उत्पन्न किया है, वह बेवजह नहीं है, ऐसी ही दुर्लभ वस्तुओं में से एक काली हल्दी बड़े काम की है। वैसे तो काली हल्दी का मिल पाना थोड़ा मुश्किल है, हल्दी काफी उपयोगी और लाभकारक है।
Luck of these 6 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar हमारे जीवन में हल्दी कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इससे खाने का स्वाद तो बढ़ता ही, साथ ही यह दवा का भी काम करती है। हल्दी विशेष प्रकार की औषधि है, जिसमें दैवीय गुण मौजूद होते हैं। विवाह में वर-वधु को हल्दी चढ़ाने के पीछे भी यही महत्व है कि उन्हें बाहरी बाधाओं से बचाया जाए साथ ही सेहत और सुंदरता के लाभ भी उन्हें मिले। हल्दी से ग्रहों की समस्याएं भी दूर की जा सकती हैं। ज्योतिष में बृहस्पति को मजबूत करने के लिए हल्दी का प्रयोग होता है।
यदि परिवार में कोई व्यक्ति निरन्तर अस्वस्थ्य रहता है, तो प्रथम गुरूवार को आटे के दो पेड़े बनाकर उसमें गीली चीने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी सी पिसी काली हल्दी को दबाकर रोगी व्यक्ति के उपर से 7 बार उतार कर गाय को खिला दें। यह उपाय लगातार 3 गुरूवार करने से आश्चर्यजनक लाभ मिलेगा।
मेष राशि –
लंबे समय से इच्छित कोई महत्वपूर्ण संपत्ति के क्रय से मन प्रसन्न….
संतान के अध्ययन हेतु यात्रा…
कीमती वस्तु की खरीदी संभव…
वृषभ –
ऋण या लोन संबंधी विवाद संभव….
जीवनसाथी या पार्टनर से अलगाव….
स्वास्थ्यगत कारणों से यात्रा संभव…
मिथुन –
स्थानांतरण के प्रयास में सफलता….
राजनैतिक सहयोग की प्राप्ति….
शारीरिक तथा मानसिक तनाव….
आकस्मिक यात्रा के योग….
कर्क –
संतान की शिक्षा से संबंधित शुभ समाचार….
व्यक्तिगत या वैधानिक विवादों की समाप्ति….
दोस्तों का कार्य में सहयोग….
सिंह –
नवीन कार्य में सफलता की प्राप्ति…..
पराक्रमी किंतु विद्रोही प्रवृति के कारण संघर्ष….
यकृत रोग से कष्ट हो सकता है….
कन्या –
नये काम या वित्तीय इंवेस्टमेंट में बाधा….
नये व्यवसायिक भागीदारी से हानि…..
विवाद होने से कष्ट…..
तुला –
नये पार्टनरशिप से काम का एक्टेंषन से सफलता…
दिन अच्छा तथा मन भावुक होगा…
व्यवसायिक या व्यक्तिगत रिश्तों में तालमेल बनेगा…
वृश्चिक –
साधु-संतो तथा गुरूजनों का साथ…..
मानसिक प्रसन्नता तथा उदारचित्त….
यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति….
स्पष्टवादी से नजदीकी रिश्तों में विवाद…
धनु –
आर्थिक सहायता की आवष्यकता होगी…
किसी मांगलिक खुशी में शरीक होंगे….
आदर तथा सम्मान की प्राप्ति…
उदर विकार से कष्ट…
मकर –
बुद्धिमानी से नए कार्य में आरंभ से ही सफलता….
आपके उत्साह एवं लगन में वृद्धि…..
गणित एवं भाषा में अच्छी पकड़ से आपको महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी….
एलर्जी की संभावना….
कुंभ –
बहुभोज का आयोजन करेंगे…
कर्तव्यपालन में संकल्पित होने से प्रषंसा….
मन अषांत रह सकता है….
किसी भागीदार से व्यवहारिक द्धंद से कष्ट संभव….
मीन –
व्यापारिक यात्रा की संभावना….
लाभ की प्राप्ति…
ईर्ष्यालु तथा दांभिक होने से मित्रों से अलगाव संभव…..