सूर्य गोचर से बदलेगी इन राशि वालों की तकदीर, किस्मत बदलते ही मिलेगा इतना पैसा कि बटोरना पड़ेगा दोनों हाथों से | Luck of These 5 Zodiac Sign will Change with Surya Gochar

सूर्य गोचर से बदलेगी इन राशि वालों की तकदीर, किस्मत बदलते ही मिलेगा इतना पैसा कि बटोरना पड़ेगा दोनों हाथों से

सूर्य गोचर से बदलेगी इन राशि वालों की तकदीर! Luck of These 5 Zodiac Sign will Change with Surya Gochar and moeny will rain

Edited By :  
Modified Date: October 9, 2023 / 08:56 AM IST
,
Published Date: October 9, 2023 8:56 am IST

रायपुर: Luck of These 5 Zodiac Sign will Change with Surya Gochar  कार्य के शुरू करते हुए उदासीनता शुरू हो जाना या किसी भी कार्य में पर्याप्त उर्जा की कमी होना या लोगों के साथ मिलने या बात करने की इच्छा का ना होना बहुत सामान्य दिनचर्या में नहीं माना जा सकता। यदि अपने ऑफिस में जाने के बाद काम करने का मन नहीं करता है या ये कहें कि आप एनर्जेटिक फील नहीं करते हैं।

Read More: Indira Ekadashi: इस इंदिरा एकादशी बन रहे कई दुर्लभ योग, इन मूहुर्त में ये काम करने से मिलेगा लाभ 

Luck of These 5 Zodiac Sign will Change with Surya Gochar  आपके अंदर निराशा की भावना आती है, तो इसका सीधा सा मतलब है कि आपकी नाकारात्मक शक्ति सक्रिय है, कई बार इसी वजह से मनोवांछित सफलता प्राप्त नहीं होती या लोग आपको आलसी समझने लगते हैं। कई बार यह उम्र का भी असर हो सकता है किंतु उम्र का असर हो या व्यवहार यह कहीं ना कहीं ग्रह दशाओं से प्रभावित होती है।

मेष राशि –
पार्टनर पर धनव्यय तथा समय देना पड़ सकता है,
व्यवसायिक भागीदारी में धन तथा उपस्थिति देना पड़ सकता है…
सच्चाई के कठोरता से बोलने के कारण आपके सहयोगी व्यवहार के बावजूद आपसी मन व्यस्थित हो सकता है

वृषभ –
आज आप का दैनिक रूटिन व्यवस्थित नहीं होने तथा योजनाबद्ध काम नहीं करने के कारण दिन के सभी काम प्रभावित हो सकते हैं…
कार्य में विलंब तथा हानि हो सकता है

मिथुन –
पारिवारिक सदस्यों के साथ धार्मिक यात्रा करनी पड़ सकती है,
जिसमें खर्च अधिक होगा…
आहार का संयम रखें…

Read More: IND vs AUS World Cup 2023: रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने वाले बने दूसरे स्पिनर

कर्क –
जातक की एकाग्रता अध्ययन या किसी सामाजिक कार्य में अच्छी स्थिति में होगी…
किसी प्रकार की नई उपलब्धि से मन प्रसन्न..
कार्यक्षेत्र को लेकर मानसिक तनाव तथा कई बार काम में अड़चन…..

सिंह –
अग्रेषिव होना तथा मस्तक संबंधी कष्ट भी तनाव दे सकता है….
मानसिक अशांति और असुरक्षा की भावना…
कार्यक्षेत्र में विवाद हैं…

कन्या –
कार्यक्षेत्र में नये कार्य की जिम्मेदारी की प्राप्ति संभव…..
तथा सीनीयर से रिश्तों में सुधार से लाभ की प्राप्ति….
किंतु शारीरिक थकान या सहयोगियों के विरोध करने के कारण….

तुला –
पैतृक व्यवसाय या प्रापर्टी में नये इनोवेशन से लाभ…
कम परिश्रम तथा सभी के अच्छे सहयोग से अच्छे लाभ की प्राप्ति….
विवादी प्रवृत्ति….

Read More: Election Commission Press Conference : चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, विधानसभा चुनाव की तारीखों और आचार संहिता का हो सकता है ऐलान 

वृश्चिक –
संपूर्ण सुख-सुविधा संपन्नता के बाद भी तृष्णा शांत नहीं होती….
साथ ही विद्यार्थी वर्ग के लोगों का अध्ययन तथा व्यवसायी वर्ग के लोगों के व्यवसाय में पूर्ण समर्पण से अच्छा लाभ…
साथ ही दोस्तो से धनहानि संभव….

धनु –
कार्य में अच्छी ऊर्जा तथा कौशल से धनलाभ
धन अर्जन में कमी के कारण कीर्ति तथा यश की कमी….
पड़ोसी से विवाद की संभावना…

मकर –
अपने समय के पाबंद….
सम्मानजनक वार्ताशैली से लोगों का आदर एवं सम्मान प्राप्त तथा धनलाभ…. किसी प्रोजेक्ट में सीनियर या पुराने टीचर से सहायता प्राप्त….

कुंभ –
अच्छे धन तथा संपत्ति का संग्रह किंतु….
अचानक शारीरिक कष्ट….
प्रत्येक कार्य में बाधा…

मीन –
आज आप उच्च शिक्षा प्राप्ति के बाद अपने परिवार के पास वापस आयेंगे, पारिवारिक लोगों से मिलकर सभी प्रसन्नता तथा पारिवारिक सुख मिलेगा…
अनिद्रा तथा थकान संभव…

 

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers