Luck Of These 4 Zodiac Signs Will Change And Become Rich With Sun Transit And Surya Rashi Parivaran
Luck Of These 4 Zodiac Signs Will Change And Become Rich With Sun Transit And Surya Rashi Parivaran: सूर्य ग्रह सभी के केंद्र और आत्मा के कारक होते हैं। सूर्य हर एक माह में अपनी राशि परिवर्तन करते हैं जिसे सूर्य संक्रांति कहा जाता है। सूर्य 18 अक्तूबर 2023 को तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस तरह कई राशियों में इसका सीधा प्रभाव देखने को मिल सकता है। सूर्य शक्ति के देवता माने जाते है अतः इसका प्रभाव व्यक्तिगत जीवन में उभरकर सामने आएगा। आइये जानते है राशियों पर सूर्य गोचर का प्रभाव
Patthalgaon News: पुलिस ने अपराधियों से मिलाया मित्रता का हाथ, थाने में ही दिलाई नौकरी, जानिए क्या है पूरा मामला
सूर्य गोचर का राशियों पर प्रभाव–
मेष राशि-
- मेष राशि में सूर्य दूसरे भाव में गोचर करेगा।
- इस समय आपके प्रिय लोग आपसे दूर हो जाएंगे।
- इस गोचर से आपके जीवन में कई बदलाव होंगे जिससे आपकी भावना को ठेस पहुंचेगी।
- इस गोचर के समय आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
मिथुन राशि-
- मिथुन राशि में सूर्य बारहवें भाव में गोचर करेगा।
- स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।
- यह समय आपके पेशे के लिहाज से बहुत ही ज्यादा खराब है, इससे आपको तनाव का सामना करना पड़ेगा।
- आपका रिश्ता आपके भाई बहन से बिगड़ जायेगा।
कर्क राशि-
- कर्क राशि में सूर्य ग्यारहवें भाव में गोचर करेगा।
- यह समय आपके लिए बहुत अच्छा होगा। आपके रिश्ते सभी से मधुर होंगे।
- आपका जीवन साथी के साथ रिश्ता मजबूत होगा।
- मित्रों के साथ आप अपने समय का भरपूर आनंद लेंगे।
तुला राशि-
- तुला राशि में सूर्य आठवें भाव में गोचर करेगा।
- इस समय आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी।
- आपको स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां उत्पन्न हो जाएंगी।
- छात्रों के लिए ये समय उचित है।