शनि गोचर से आज से बदल गई इन राशि वालों की तकदीर, पितृ पक्ष खत्म होते ही मिलेगी Good News, दूर होगी पैसों की कमी  | Luck of These 4 Zodiac Sign will Change with Shani Gochar

शनि गोचर से आज से बदल गई इन राशि वालों की तकदीर, पितृ पक्ष खत्म होते ही मिलेगी Good News, दूर होगी पैसों की कमी 

शनि गोचर से आज से बदल गई इन राशि वालों की तकदीर दूर होगी पैसों की कमी ! Luck of These 4 Zodiac Sign will Change with Shani Gochar

Edited By :  
Modified Date: October 7, 2023 / 08:47 AM IST
,
Published Date: October 7, 2023 8:47 am IST

रायपुर: Luck of These 4 Zodiac Sign will Change with Shani Gochar श्राद्धपक्ष का एक दिन महिलाओं को समर्पित होता है। इस दिन को मातृनवमी के नाम से जाना जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि परिवार में जिन महिलाओं की मृत्यु हुई है उनकी आत्मा की संतुष्टि के लिए यह तिथि उत्तम है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि पर पितृगणों की प्रसन्नता हेतु ‘नवमी का श्राद्ध’ किया जाता है। यह तिथि माता और परिवार की विवाहित महिलाओं के श्राद्ध के लिए श्रेष्ठ मानी जाती है।

Read More: Asian Games 2023 : सोने के साथ हुई भारत की सुबह, ज्योति सुरेखा वेन्नम ने तीरंदाजी में जीता स्वर्ण पदक

Luck of These 4 Zodiac Sign will Change with Shani Gochar नवमी तिथि का श्राद्ध मूल रूप से माता के निमित्त किया जाता है। इस श्राद्ध के दिन का एक और नियम भी है। इस दिन पुत्रवधुएं भी व्रत रखती हैं, यदि उनकी सास अथवा माता जीवित नहीं हो तो। इस श्राद्ध को सौभाग्यवती श्राद्ध भी कहा जाता है। शास्त्रानुसार नवमी का श्राद्ध करने पर श्राद्धकर्ता को धन, संपत्ति व ऐश्वर्य प्राप्त होता है तथा सौभाग्य सदा बना रहता है।

मेष –
आज एजूकेशन के प्रयास से संबंधित यात्रा में रहेंगे….
आहार की रूटिन ठीक रखने का प्रयास करें…
डिहाइडेशन से बचें…

वृषभ –
आज आप पार्टी का आनंद लेंगे तथा प्रसन्नतापूर्वक दिन गुजारेंगे….
आहार एवं व्यवहार का संयम रखें…

मिथुन –
उत्साह एवं कौषल से काम करने से….
अच्छी स्थिति की प्राप्ति….
आहार की अनियमितता से कष्ट संभव….

कर्क –
आज पार्टनर के साथ व्यवसायिक सौदे बनाने में सफल रहेंगे…
अच्छे पराक्रम के साथ काम करने से लाभ की संभावना….
किंतु शनि के कारण श्वसन रोग…जिसमें कफ…साईनर से संबंधित कष्ट हो सकता है….

Read More: Mars Transit in Libra: 5 राशियों के जातकों पर बरसेगी मंगल की विशेष कृपा, खुल रहे भाग्य के द्वार 

सिंह –
नये प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं…
व्यवसाय में अच्छी स्थिति बन सकती है….
किंतु वैवाहिक में व्यवहार के कारण अलगाव की स्थिति….
व्यवहार में सहिष्णु बनने का प्रयास करें

कन्या –
आज दाम्पत्य जीवन में मानसिक सुख नहीं होगा…जिससे मन व्यस्थित हो सकता है…… बृहस्पति की शांति के लिए –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें,
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें,

तुला –
शारीरिक स्थिति खराब हो सकती है….जिससे आज दैनिक कार्य प्रभावित हो सकते हैं…साथ ही मानसिक कष्ट….

वृश्चिक –
व्यवहार में आलस्य और विवाद के कारण हानि….
आर्थिक कष्ट के बावजूद भी खर्चो का बढ़ना मानसिक संताप कारण…
किसी प्रकार के विरोध का सामना करना पड़ सकता है…

धनु –
उर्जा तथा मनोबल काफी अच्छा रहेगा…
अध्ययन में मन एकाग्र होने से अच्छी सफलता के योग….
निद्रा तथा धैर्य में कमी के कारण..
धैर्य से काम करें

मकर –
अच्छी सामाजिक प्रतिष्ठा तथा सुखद पारिवारिक स्थिति….
नौकरी में पदोन्नति …..
शनि के कारण उदर विकार से कष्ट….

कुंभ –
आर्थिक लाभ प्राप्त करने में आज सफल रहेंगे……
आलस्य तथा निर्णय में विलंब से बचें….

मीन –
आर्थिक पक्ष कमजोर होने से तनाव..
सीनियर से विवाद संभव…

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers