Surya Rashi Parivaratan 16 July 2024: सूर्य कर्क राशि में 16 जुलाई से गोचर करने जा रहे हैं। सूर्य को ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का राजा बताया गया है। ऐसे में सूर्य का चंद्रमा की राशि कर्क में गोचर करना मेष सहित कई राशियों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है। बता दें कि सूर्य का कर्क राशि में जाना कर्क संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य की जिस व्यक्ति पर शुभ कृपा होती है उस व्यक्ति को पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक हर जगह मान सम्मान, और सफलता मिलती है। करियर में भी सूर्य का अधिक महत्व है। आइए जानते हैं 16 जुलाई से मेष समेत किन 5 राशियों को करियर में उन्नति, प्रमोशन मिलने के योग है और पर्सनल लाइफ में भरपूर खुशियां मिलने वाली है।
मेष राशि
सूर्य आपकी राशि से चौथे भाव में होने जा रहा है। सूर्य के यह गोचर आपके करियर के लिहाज से काफी अच्छा साबित होगा। आपको इस दौरान अपने करियर में प्रगति देखने को मिलेगी। साथ ही आप अपने जीवन में काफी आराम महसूस करेंगे। करियर के मोर्चे पर सूर्य का यह गोचर आपको काफी आराम महसूस कराएगा। आप इस दौरान काफी संतुष्ट महसूस करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कहीं ज्यादा अच्छा रहने वाले हैं। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल पहले से काफी अच्छा रहने वाला है। आपके रिश्ते में अनुकूलता आएगी।
सिंह राशि
सिंह राशि के बारहवे भाव में सूर्य गोचर करने जा रहा है। इस अवधि में आपको पहले से कहीं ज्यादा यात्राएं करनी पड़ सकती है। हालांकि, जो लोग विदेश में काम करने की इच्छा रखते हैं उन्हें इस दौरान सफलता मिलेगी। व्यावसायिक मोर्चे पर देखे तो आपको प्रतिस्पर्धियों से नुकसान और खतरे का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक दृष्टि से देखें तो आपको अच्छा धन लाभ हासिल हो सकता है। हालांकि, आपको आंखों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य दशम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस दौरान आपको काम के प्रति अधिक सचेत रहने की जरूरत है। आपको नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो आपको धन लाभ मिलने के साथ साथ आपको खर्चों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं उन्हें इस अवधि में काफी अच्छे मौके मिलने वाले हैं।