luck of these zodiac sign will most likely to get rich with Budh Gochar

बुध गोचर से बदलेगा इन राशिवालों का भाग्य, हर कार्य में मिलेगी सफलता, अपार धन की होगी बारिश

Budh Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुद्धि-व्यापार के दाता और ग्रहों के युवराज बुध इस समय मेष राशि में हैं। 21 से 24 मई के

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2024 / 07:32 AM IST
,
Published Date: May 22, 2024 7:31 am IST

नई दिल्ली : Budh Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुद्धि-व्यापार के दाता और ग्रहों के युवराज बुध इस समय मेष राशि में हैं। 21 से 24 मई के बीच बुध युवावस्‍था में रहेंगे। यानी कि इस बीच बुध का अंश बल काफी प्रभाव होगा। इसके चलते बुध का प्रभाव भी ज्‍यादा रहेगा। 31 मई को बुध गोचर करके शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे। लेकिन इससे पहले बुध कुछ राशि वालों पर जमकर कृपा करेंगे। इन लोगों को धन-दौलत, नई नौकरी मिल सकती है। कोई महत्‍वपूर्ण काम में सफलता हासिल हो सकती है। मान-सम्‍मान भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Modi Sarlar 3.0: फिर आई मोदी सरकार तो सबसे पहले होंगे ये 4 काम.. इस तीसरे फैसले से बदल जाएगी हर किसी की, देखें रोडमैप..

इन राशिवालों का बदलेगा भाग्य

वृषभ राशि

Budh Gochar 2024:  बुध का बलवान होना वृषभ राशि वालों को बहुत लाभ देगा। जो जातक व्‍यापार में हैं, उन्‍हें खूब लाभ मिलेगा. विशेष तौर पर विदेश से जुड़ा काम करने वालों के लिए समय खासा शुभ है। वहीं नौकरी करने वालों के लिए भी यह समय सफलतादायी है। आपको नई नौकरी का ऑफर मिलेगा। मौजूदा नौकरी में पदोन्‍नति मिलेगी। अप्रत्‍याशित पैसा मिलेगा और खर्च भी कम होंगे। कुल मिलाकर हर लिहाज से यह समय बेहद फलदायी है।

मिथुन राशि

शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को लाभ होगा। व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। नौकरी करने वालों को भी यह समय लाभ देगा, यदि वह अपना काम ईमानदारी से करें। रुका हुआ पैसा मिलेगा। आय के नए स्‍त्रोत बनेंगे। घर में खुशहाली रहेगी।

यह भी पढ़ें : Nigeria Attack News : 40 लोगों की मौत से कांपा नाइजीरिया, हमलावरों ने बरसाई अंधाधुंध गोलिया, घरों में लगाई आग 

कन्या राशि

Budh Gochar 2024:  आपके लिए यह 3 दिन धनदायक हैं। आपको कहीं से अचानक पैसा मिल सकता है, जिसकी आपको उम्‍मीद भी नहीं होगी। कामों में सफलता मिलेगी. किस्‍मत का साथ मिलेगा। करियर में जो समस्‍याएं थीं, वो दूर होंगी। दांपत्‍य जीवन में भी प्रेम बढ़ेगा. लव कपल्‍स भी अच्‍छा समय बिताएंगे। बल्कि उनका विवाह होने के योग हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता मिल सकती है।

कुंभ राशि

इन 3 दिन का जितना संभव हो लाभ उठा लें। आपकी बौद्धिक क्षमता का विकास होगा। काम का प्रदर्शन बेहतर होगा। यदि वाणी पर संयम रखेंगे तो ज्‍यादा लाभ पाएंगे। आपके निर्णय भविष्य में आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। खर्च को कंट्रोल करेंगे तो अच्‍छी बचत करने में सफल रहेंगे। सोच-समझकर किया गया निवेश लाभ देगा। निजी जीवन के लिए भी समय शुभ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers