Rangbhari Ekadashi: वैदिक ज्योतिष शास्त्रों में तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है। वहीं, बात जहां एकादशी की हो तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक, एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। लेकिन, एक ऐसी एकादशी है, जिसमें विष्णु नहीं बल्कि भोलेनाथ की पूजा की जाती है। हालांकि उस दिन ही आमलकी एकादशी मनाई जाती है। इस साल रंगभरी एकादशी 20 मार्च दिन बुधवार को मनाई जाएगी। इस दिन जो लोग व्रत रखते हैं और कुछ उपाय करते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी होती है।
रंगभरी एकादशी के दिन चमकेगा इन राशियों का भाग्य
मेष राशि
रंगभरी एकादशी मेष राशि के जातकों के लिए अच्छे दिन लेकर आएगी। आय में वृद्धि होगी। लंबे समय से रूका हुआ काम पूरा होगा। नौकरी और व्यापार में खूब सफलता मिलेगी। परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा।
तुला राशि
रंगभरी एकादशी पर तुला राशि के जातकों की सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। प्रोफेशनल लाइफ में प्रमोशन या अप्रेजल के चांसेस बढ़ेंगे।धन का आवक बढ़ेगा। पुरानी संपत्ति से धन लाभ मिलेगा।
वृश्चिक राशि
रंगभरी एकादशी पर वृश्चिक राशि के जातक खूब धन कमाएंगे। परिवार में सुख शांति स्थापित होगी और आपकी धन के निवेश से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी। निवेश से लाभ लाभ मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं।