नई दिल्ली : Neech Bhang Raj Yoga: साहस-पराक्रम, भूमि, विवाह के कारक मंगल गोचर करके कर्क राशि में प्रवेश कर गए हैं। मंगल 1 जुलाई 2023 तक कर्क राशि में ही रहेंगे। मंगल का राशि परिवर्तन होने से नीचभंग राजयोग बना है, इसका असर सभी लोगों पर पड़ रहा है। आमतौर पर जब कोई भी ग्रह नीच राशि में हो तो अशुभ फल देता है लेकिन मंगल इस समय नीच राशि कर्क में रहकर भी कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ फल दे रहे हैं। इतना ही नहीं 1 जुलाई तक मंगल इन 3 राशि वालों के जीवन में मंगल ही मंगल करेंगे। उन्हें धन-दौलत, तरक्की और मान-सम्मान देंगे।
Neech Bhang Raj Yoga: मंगल गोचर से मेष राशि में बना नीचभंग राजयोग इस राशि वालों को तगड़ा आर्थिक लाभ देगा। कहीं से पैसा मिलेगा और आपको बड़ी राहत देगा। आप बचत करने में कामयाब रहेंगे। घर-गाड़ी खरीद सकते हैं। नौकरी में कोई ऐसा मौका मिल सकता है, जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था। प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट से जुड़े लोगों के लिए यह समय विशेष लाभकारी हैं।
Neech Bhang Raj Yoga: मिथुन राशि वालों के लिए भी यह नीचभंग राजयोग बहुत लाभ देगा। इन लोगों को नौकरी में नए मौके मिल सकते हैं। आप इन मौकों का अच्छा लाभ उठाएंगे। अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है। व्यापारियों को भी धन लाभ हो सकता है, फंसा हुआ पैसा मिल सकता । वाणी की दम पर काम बनें। मीडिया, मार्केटिंग, कला और व्यापार से जुड़े लोगों के लिए समय विशेष तौर पर शुभ रहेगा।
Neech Bhang Raj Yoga: कन्या राशि वालों को मंगल के राशि परिवर्तन से बना नीचभंग राजयोग लाभ देगा। इनकम बढ़ने के योग हैं। कई स्त्रोतों से लाभ होगा। मान-सम्मान मिलेगा. पुराने निवेश से भी लाभ होगा। यदि कहीं पैसा फंसा था, तो वो मिल सकता है। कारोबारियों को बड़ा लाभ होगा। नौकरी करने वालों को नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. बैंक बैलेंस बढ़ेगा।
Chhath Puja 2024: नहाए-खाए के साथ शुरू हुआ छठ का…
10 hours agoछठ पर्व के दिन चमकेगी इन राशियों की किस्मत, नौकरी…
10 hours agoKal Ka Rashifal: मंगलवार के दिन इन राशि के जातकों…
20 hours agoमेष समेत इन 5 राशि के जातकों की किस्मत मारेगी…
21 hours ago