Luck of these 3 zodiac sign will change on bhai dooj: नई दिल्ली: कल 3 नवंबर दिन रविवार को चंद्रमा मंगल ग्रह की राशि वृश्चिक पर संचार करने वाले हैं। साथ ही कल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि भी है और इस तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। भाई-बहन के बीच का यह पर्व प्यार और पवित्र बंधन का प्रतीक है। भाई दूज के दिन सौभाग्य योग, शोभन योग और अनुराधा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे कल के दिन का महत्व और भी बढ़ गया है।
Govardhan maharaj ki aarti: गोवर्धन पूजन पर करें गोवर्धन महाराज की आरती.. यहां पढ़े पूरी आरती
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, भाई दूज के दिन बन रहे शुभ योग का लाभ 3 राशियों को मिलेगा। इन राशियों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और कल का दिन अन्य दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों को करने से कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति अनुकूल रहेगी और सूर्यदेव की कृपा भी बनी रहेगी, जिससे इन 3 राशियों के मान सम्मान और यश में वृद्धि होगी। आइए जानते हैं कल यानी 3 नवंबर का दिन किन किन राशियों के लिए लकी रहने वाला है।
मिथुन राशि
Luck of these 3 zodiac sign will change on bhai dooj: कल यानी भाई दूज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए खास रहने वाला है। मिथुन राशि वाले कल अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे और सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भाग लेने से आपका सम्मान भी बढ़ेगा। भाई दूज की वजह से घर का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा और सभी सदस्य अपने अपने कार्यों में व्यस्त भी रहेंगे। घर में कुछ मेहमान का आगमन हो सकता है, जिससे घर में काफी शोर शराबे का माहौल रहेगा और सभी सदस्य काफी प्रसन्न भी नजर आएंगे। दुकानदार व व्यापार करने वालों को अच्छा धन लाभ होगा और पूरे दिन व्यापारिक कार्यों में व्यस्त नजर भी आएंगे। कल किसी भी तरह के विवाद से दूर रहने में ही भलाई है इसलिए अपनी वाणी और व्यवहार का हमेशा ध्यान रखें। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज का पर्व काफी मंगलदायी रहने वाला है और काफी मिठाइयां खाने का भी मौका मिलेगा।
कर्क राशि
Luck of these 3 zodiac sign will change on bhai dooj: कर्क राशि वालों के लिए कल यानी भाई दूज का दिन शानदार रहने वाला है। कर्क राशि वाले कल सुबह से काफी प्रसन्न नजर आएंगे और दोस्तों के साथ पुरानी यादें ताजा करने का मौका भी मिलेगा। अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो कल वह वापस मिल सकता है और अपनी बहन के लिए ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। विदेश से व्यापार करने वाले लोगों को कल अच्छा मुनाफा मिलेगा और विदेश जाने के संकेत भी मिलेंगे। पार्टनरशिप में बिजनस करने वालों को कल अच्छा फायदा होगा और पार्टनर के साथ जरूरी बातचीत भी कर सकते हैं। भाई दूज की वजह से सुबह से ही काफी व्यस्त नजर आएंगे और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ भी आपके संबंध मजबूत रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य के साथ अगर अनबन चल रही है तो कल किसी रिश्तेदार के माध्यम से वह दूर खत्म होगी और परिवार में सुख-शांति का माहौल भी बना रहेगा।
कन्या राशि
Luck of these 3 zodiac sign will change on bhai dooj: कल यानी भैया दूज का दिन कन्या राशि वालों के लिए सुखमय रहने वाला है। कन्या राशि वाले कल अपना काम छोड़कर दूसरों के काम पर ज्यादा ध्यान देंगे और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेंगे। कल का दिन आपके लिए अन्य दिनों की तुलना में बेहतर रहेगा और आपके सोचे हुए सभी कार्य आसानी से पूरे होते जाएंगे। भाई दूज की वजह से घर में हंसी खुशी का माहौल रहेगा और रिश्तेदारों के आने से सभी सदस्य आपकी खुशियों में सोने पर सुहागा वाली स्थिति रहेगी। भाई-बहनों के बीच रिश्ता मजबूत होगी और खास गिफ्ट भी दिया जा सकता है। त्योहार की वजह से व्यापारियों को अच्छा फायदा होगा और ग्राहकों का पूरे दिन आना जाना लगा रहेगा। जीवनसाथी के साथ अगर आप नया बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो कल का दिन उत्तम रहेगा। शाम का समय दोस्तों व प्रियजनों के साथ व्यतीत करना पसंद करेंगे।
Somwar vrat katha : सोमवार की व्रत कथा का क्या…
10 hours agoNew Year 2025 Ke Upay: नए साल की शुरुआत से…
11 hours agoNew Year 2025 Vastu Tips: नए साल से पहले घर…
13 hours agoHistory of Akhadas : हिंदू धर्म में अखाड़ों की ये…
14 hours ago