Luck of People zodiac signs will earn money on Maasik Kalashtami

Maasik Kalashtami 2023: मासिक कालाष्‍टमी पर रातोंरात पलटेगी इन राशियों की किस्मत, छप्पर फाड़कर बरसेगा धन..!

Luck of People zodiac signs will earn money on Maasik Kalashtami, मासिक कालाष्‍टमी पर रातोंरात पलटेगी इन राशियों की किस्मत

Edited By :  
Modified Date: February 13, 2023 / 09:54 AM IST
,
Published Date: February 13, 2023 9:54 am IST

Luck of People zodiac signs will earn money on Maasik Kalashtami: आज 13 फरवरी सोमवार को कुंभ संक्रांति के साथ-साथ मासिक कालाष्‍टमी का व्रत भी रखा जा रहा है। कालाष्‍टमी के दिन भगवान शिव के रुद्र अवतार काल भैरव की पूजा की जाती है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक, कालाष्टमी के दिन ही भगवान शिव ने बुरी शक्तियों का नाश करने के लिए रौद्र रुप धारण किया था।

आज बन रहे शुभ संयोग से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, वेतन वृद्धि के भी योग

कालाष्टमी पर इन खास उपायों से करें काल भैरव को प्रसन्‍न

भय मुक्ति पाने का उपाय

यदि आपको अक्‍सर बिना किसी कारण के डर सताता हो तो कालाष्टमी पर काल भैरव की रात में पूजा करें. फिर ‘ओम ह्रीं बं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरूकुरू बटुकाय ह्रीं’ मंत्र का जाप करें। इसके अलावा आज काल भैरवाष्‍टक का पाठ करना बहुत शुभ फल देता है।

Kumbh Sankranti 2023: आज कुंभ संक्रांति पर बन रहा ‘पुण्यकाल-वृद्धि योग’, इन राशियों की किस्मत का खुलेगा ताला

दांपत्य जीवन में खुशहाली के उपाय

यदि आप खुशहाल वैवाहिक जीवन पाना चाहते हैं तो आज कालाष्टमी पर शमी के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं। फिर सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इस उपाय को करने से जीवन खुशियों से भर जाएगा।

Luck of People zodiac signs will earn money on Maasik Kalashtami: धन प्राप्ति के उपाय – आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए कालाष्टमी के दिन शमी का पौधा लगाएं और उसकी सेवा करें। आपके घर में धन की आवक तेजी से बढ़ेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers