Jagannath Puri Rath Yatra Live Video: भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा के लाइव दर्शन

Jagannath Puri Rath Yatra Video : भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा के लिए तैयारी पूरी, सिंहद्वार में लाए गए तीन रथ, देखें वीडियो | Rath Yatra Live Video

तीन रथों नंदीघोष, दर्पदलन और तालध्वज को पुरी श्रीमंदिर के सिंहद्वार लाया गया!Live Darshan of bhagwan Jagannath Swami's Rath Yatra

Edited By :  
Modified Date: July 6, 2024 / 07:37 PM IST
,
Published Date: July 6, 2024 7:36 pm IST

पुरी। Jagannath Puri Rath Yatra Video : जगन्नाथ भगवान का पूरे देश में रथ यात्रा का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर ओडिशा के जगन्नाथ पुरी से लेकर गुजरात के अहमदाबाद तक धूम देखने को मिलता है। इस अवसर पर देशभर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा निकाली जा रही है।

 

रथ यात्रा के अवसर पर पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर से भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है, जिसके लिए कई महीने पहले से तैयारी शुरू हो जाती है। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल जगन्नाथ रथ यत्रा में शामिल होने के लिए करीब 30 लाख से अधिक श्रद्धालु पुरी पहुंचेंगे। बता दें कि जगन्नाथ रथ यात्रा का आरंभ इस साल 7 जुलाई से हो रहा है। जगन्नाथ रथ यात्रा का हर साल आषाढ़ मास के शुक्‍ल पक्ष की द्वितीया से होता है और यह रथ यात्रा दशमी तिथि को समाप्त होती है।

read more : Jagannath Rath Yatra : कल से शुरू हो रही भगवान जगन्‍नाथ की रथ यात्रा, जानें इस यात्रा का महत्‍व और इतिहास 

Jagannath Puri Rath Yatra Video : जानकार बताते हैं कि रथ यात्रा की तैयारी अक्षय तृतीया के दिन से श्रीकृष्ण, बलराम और सुभद्रा के रथों के निर्माण के साथ ही शुरू हो जाती है। यहां पुरी में भगवान जगन्‍नाथ का 800 साल पुराना मंदिर है और यहां भगवान श्रीकृष्‍ण जगन्‍नाथ के रूप में विराजते हैं। आइए आपको बताते हैं इस ऐतिहासिक रथ यात्रा की शुरुआत कैसे हई और साथ ही यह भी तीनों रथों से जुड़ी खास बातों के बारे में भी जानिए। बता दें कि कल से शुरू हो रही रथयात्रा के लिए भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के तीन रथों नंदीघोष, दर्पदलन और तालध्वज को पुरी श्रीमंदिर के सिंहद्वार लाया गया।

 

 
Flowers